उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जो दोस्ती के रिश्ते को शर्मसार कर देता है। एक शख्स ने अपने दोस्त की पत्नी को सरकारी नौकरी का झांसा देकर न सिर्फ उसका शारीरिक शोषण किया, बल्कि उसके मायके की जमीन बिकवाकर 28 लाख रुपये भी हड़प लिए। इस घिनौने कांड ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है।
सरकारी नौकरी का झूठा वादापुलिस के मुताबिक, यह घटना गोरखपुर के जंगलभूषण टोला की है। आरोपी अजय निषाद (22) अपने दोस्त के घर अक्सर आता-जाता था। इस दौरान उसने दोस्त की पत्नी को झांसा दिया कि वह उसे सफाई कर्मी की सरकारी नौकरी दिलवा देगा। नौकरी का लालच देकर उसने महिला से नजदीकी बढ़ाई और फिर उसका बार-बार यौन शोषण किया।
जमीन बेचकर हड़पे लाखों रुपयेअजय की धोखाधड़ी यहीं नहीं रुकी। उसने महिला के मायके, कुशीनगर जिले के सेमली गांव में स्थित उसकी जमीन को बिकवाने का दबाव डाला। जमीन बिकने के बाद मिले 28 लाख रुपये को उसने महिला को बैंक ले जाकर एक नए खाते में जमा करवाया। लेकिन यह सारा पैसा उसने अपने कब्जे में कर लिया।
धमकी और शिकायतमहिला को इस धोखाधड़ी का पता तब चला जब वह 1 अगस्त को बैंक गई। उसने जब अजय से अपने पैसे वापस मांगे, तो उसने उसे जान से मारने की धमकी दी। डर और गुस्से में महिला ने 21 अगस्त को पिपराइच थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अजय के खिलाफ दुष्कर्म और जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया। मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
You may also like
आज का सिंह राशिफल, 28 अगस्त 2025 : नौकरीपेशा लोगों को योग्यतानुसार काम मिलेगा
यहां हर साल लगती है सांपों की अदालत, नाग देवता खुद आकर बताते हैं क्यों काटा था`
मां मुस्लिम खुद करती हैं हनुमान चालीसा का पाठ… 82 की उम्र में कुंवारी हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस`
Aaj Ka Ank Jyotish 28 August 2025 : मूलांक 6 को आर्थिक मामलों में होगा लाभ, मूलांक 7 के सुख के साधन बढ़ेंगे, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
भयंकर ठंड, ऊपर से रात का समय, फिर भी छोटे कपड़ों में महिलाओं को नहीं लगती ठंड, जाने क्या है वजह`