यामीन विकट, मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक गर्भवती महिला के साथ छेड़छाड़ का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। ठाकुरद्वारा नगर के बिलाल मस्जिद मोहल्ले की रहने वाली एक महिला ने स्थानीय पुलिस को शिकायती पत्र सौंपकर अपने ही मोहल्ले के एक व्यक्ति और उसके 3-4 साथियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है, ताकि आरोपियों को सजा मिले और ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
रात के अंधेरे में हुआ हादसापीड़ित महिला ने बताया कि वह कई महीनों की गर्भवती है। बीते शनिवार की रात वह अल्ट्रासाउंड करवाकर अपने घर लौट रही थी। घर से कुछ ही दूरी पर मोहल्ले का एक व्यक्ति अपने तीन-चार अज्ञात साथियों के साथ उसे रोक लिया। आरोप है कि इन लोगों ने महिला के साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। आरोपी ने महिला से अभद्रता करते हुए कहा, “तूने मेरे पालन से मछली चुराई है, अपना बुर्का उतारकर तलाशी दे।” इसके बाद उसने जबरन महिला का बुर्का खींचने की कोशिश की और अपने साथियों के साथ मिलकर उसे जंगल की ओर ले जाने लगा।
पति की हिम्मत ने बचाई जानघटना के दौरान महिला ने चीख-पुकार मचाई, जिसकी आवाज सुनकर उसका पति तुरंत घर से बाहर दौड़ा। पति की सूझबूझ और हिम्मत के कारण वह मौके पर पहुंच गया और अपनी पत्नी को आरोपियों के चंगुल से छुड़ा लिया। अगर पति समय पर न पहुंचता, तो स्थिति और भी भयावह हो सकती थी। इस घटना ने पूरे मोहल्ले में सनसनी फैला दी है।
पुलिस से इंसाफ की गुहारघटना के बाद पीड़ित महिला और उसके पति ने तुरंत कोतवाली पहुंचकर पुलिस को शिकायती पत्र सौंपा। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गुस्सा है और वे चाहते हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिले।
You may also like
रूस-यूक्रेन युद्ध: ज़ेलेंस्की और ट्रंप की मुलाक़ात पर 'ताक़तवर' पुतिन का साया
सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का आरोप, 'प्रेस वार्ता में चुनाव आयोग ने भाजपा की स्क्रिप्ट पढ़ी'
क्या लिव-इन पार्टनर इरफ़ान ने रची मीनू प्रजापति की हत्या की साजिश? ब्यूटीशियन की रहस्यमयी मौत
Cricket News : सहवाग ने किया क्रिकेट जगत का सबसे चौंकाने वाला खुलासा “ये गेंदबाज मुझे नहीं खेलने देता था आराम से”
गरीब लड़के को सड़क पर मिले 38 लाख रुपए सेˈ भरा बैग मालिक को ढूंढ कर लौटाए पूरे पैसे मिला ये इनाम