हिमाचल प्रदेश के शिलाई गांव में रहने वाले ये दो भाई आज भी अपनी पुरानी परंपरा को निभा रहे हैं, जो सुनने में थोड़ी अजीब लग सकती है। लेकिन ये उनके समुदाय की सदियों पुरानी रिवाज है। क्या आप जानते हैं कि ऐसे में उनका घर-परिवार कैसे चलता है? आइए जानते हैं इनकी कहानी।
हट्टी जनजाति की अनोखी परंपराये भाई हिमाचल प्रदेश के शिलाई गांव के रहने वाले हैं और हट्टी जनजाति से ताल्लुक रखते हैं। हट्टी समुदाय में बहुपतित्व विवाह यानी एक लड़की से कई भाइयों की शादी की प्रथा बहुत पुरानी है। ये परंपरा जमीन और संपत्ति को परिवार में ही रखने के लिए शुरू हुई थी, ताकि परिवार बंटे नहीं। आज भी कई परिवार इस रिवाज को मानते हैं, हालांकि अब ये धीरे-धीरे कम हो रही है।
कौन हैं ये भाई?ये दोनों भाई हैं प्रदीप नेगी और कपिल नेगी। दोनों ने एक ही लड़की से शादी की है और खुशी-खुशी साथ रह रहे हैं। गांव में उनका परिवार सामान्य तरीके से चलता है, जहां सब मिल-जुलकर काम करते हैं। ये कहानी हमें बताती है कि कैसे अलग-अलग संस्कृतियां अपनी रिवाजों को जीवित रखती हैं, भले ही दुनिया कितनी बदल गई हो।
You may also like
शादी की पहली रात आई खामोशी… आंख खुली तो दूल्हा सुन्न रह गया, सामने जो था उसने उसकी रूह हिला दी…!
इस डिफेंस पीएसयू कंपनी का प्रॉफिट 154% बढ़ा, ब्रोकरेज ने कहा कंपनी की ऑर्डर बुक बेहद स्ट्रॉन्ग, दी खरीदने की सलाह
दक्षिण कोरिया की पूर्व प्रथम महिला किम कियोन ही गिरफ्तार, पति पहले से जेल में
4900 करोड़ रुपये का धमाका: भारत की पहली AI यूनिकॉर्न Fractal Analytics का आ रहा है IPO , जाने पूरी डिटेल
ट्रंप के बयान के बाद सोने में आई गिरावट, 13 अगस्त 2025 को जानें आपके शहर का ताज़ा रेट