Modi Crocodile Story : बस चार दिन और, 17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75 साल के हो जाएंगे। पीएम मोदी की जिंदगी से जुड़े ढेर सारे ऐसे किस्से हैं जो सुनकर आप दांतों तले उंगली दबा लेंगे। इनमें से एक बेहद मजेदार किस्सा है बचपन का, जब उन्होंने नदी से मगरमच्छ का बच्चा उठाकर घर ले आए थे। लेकिन मां की समझदारी भरी सीख सुनकर उन्होंने उसे वापस नदी में छोड़ दिया। ये दिलचस्प किस्सा पीएम मोदी ने खुद मशहूर टीवी शो ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ में बेयर ग्रिल्स के साथ शेयर किया था।
ये किस्सा पहली बार टीवी पर 12 अगस्त 2019 को आया, जब पीएम नरेंद्र मोदी नेशनल जियोग्राफिक चैनल के हिट शो ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ (Man vs Wild) में नजर आए। इस शो के सुपरस्टार होस्ट बेयर ग्रिल्स भी उनके साथ थे, जो अपने साहसिक कारनामों से दुनिया भर को हैरान कर देते हैं। ये एपिसोड उत्तराखंड के नैनीताल में बसे जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में शूट किया गया था। शो में पीएम मोदी और बेयर ग्रिल्स की जोड़ी ने कमाल कर दिया – दोनों के बीच की बातचीत और साहस भरी जुगलबंदी ने दर्शकों को बांध लिया।
शो के एक सीन में जब ग्रिल्स और पीएम मोदी नदी के बीच नाव पर सवार थे, तभी पीएम ने अपना बचपन का वो अनोखा किस्सा सुना दिया। उन्होंने बताया कि कैसे एक बार बचपन में उन्होंने मगरमच्छ का बच्चा घर ले आए थे। पीएम ने ग्रिल्स से कहा कि उनका बचपन बेहद गरीबी में गुजरा। घर में नहाने के लिए बाथरूम तक नहीं था, इसलिए नदी किनारे जाना पड़ता था। एक दिन नदी के पास मगरमच्छ का छोटा बच्चा दिखा, तो उत्साह में वे उसे उठाकर घर ले आए। लेकिन जब मां को पता चला, तो उन्होंने प्यार से समझाया कि ऐसा नहीं करना चाहिए। फिर पीएम ने उसे वापस नदी किनारे छोड़ दिया।
शो के दौरान पीएम मोदी ने ये भी खुलासा किया कि उन्हें बचपन से ही प्रकृति से गहरा लगाव रहा है। इसी वजह से उन्होंने हिमालय की यात्रा भी की। पीएम ने कहा था कि अगर हम प्रकृति से लड़ें तो नुकसान हमारा ही होता है, लेकिन अगर हम इसे अपना लें तो वो भी हमें अपना लेती है।
You may also like
नगर निकाय पुनर्गठन का गजट नोटिफिकेशन आज संभव
IB सुरक्षा सहायक परीक्षा 2025 की तिथि की घोषणा
घरेलू निवेशकों ने अगस्त में शेयर बाजार में 90,000 करोड़ रुपए से अधिक निवेश किए : एनएसई
Crime : जिम थेरेपिस्ट से घर में घुसकर छेड़छाड़, प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने पी ली जहरीली दवा, फिर...
Major reshuffle in Nepal: प्रधानमंत्री ने चुने 3 ऐसे मंत्री, जिनका भारत से है गहरा नाता