IRCTC Aadhaar Verification : अब ट्रेन का टिकट ऑनलाइन बुक करने वालों के लिए एक नया नियम लागू हो चुका है। इंडियन रेलवे ने सुबह के समय ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए आधार वेरीफिकेशन को अनिवार्य कर दिया है। यह आधार वेरीफिकेशन IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से टिकट बुक करते समय करना होगा।
रेल मंत्रालय के मुताबिक, इस फैसले का मकसद टिकट बुकिंग सिस्टम में पारदर्शिता लाना और दलालों या बल्क बुकिंग करने वालों पर रोक लगाना है। अधिकारियों का कहना है कि यह कदम असली यात्रियों को फायदा पहुंचाने और गलत तरीके से टिकट बुकिंग को रोकने के लिए उठाया गया है।
सुबह 8 से 10 बजे तक आधार वेरीफिकेशन जरूरी
नए नियमों के अनुसार, अब टिकट बुकिंग के पहले दिन सुबह 8 बजे से 10 बजे तक सिर्फ वही यूजर्स रिजर्वेशन टिकट बुक कर पाएंगे जिनका IRCTC अकाउंट आधार से वेरीफाइड होगा। यह नियम 28 अक्टूबर 2025 से लागू कर दिया गया है। हालांकि, पीआरएस काउंटरों पर टिकट बुकिंग के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
वहीं अधिकृत एजेंट्स के लिए पहले की तरह ही टिकट बिक्री शुरू होने के शुरुआती 10 मिनट तक बुकिंग की रोक जारी रहेगी ताकि बल्क बुकिंग को रोका जा सके। इससे पहले भी रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के शुरू के 30 मिनट के लिए आधार वेरीफिकेशन अनिवार्य किया था। इन सभी कदमों का उद्देश्य टिकट बुकिंग को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाना है।
IRCTC पर आधार वेरीफिकेशन कैसे करें
यात्रियों को अपना आधार IRCTC अकाउंट से जोड़ने के लिए ये आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे। सबसे पहले http://www.irctc.co.in पर जाएं और अपना अकाउंट खोलें। My Account में जाकर Authenticate User पर क्लिक करें। अपना आधार नंबर डालें और नाम, जन्मतारीख और जेंडर चेक करें। अगर कोई जानकारी गलत है तो उसे सही करें।
Verify Details and Receive OTP चुनें। आपके आधार-लिंक्ड मोबाइल पर ओटीपी आएगा। ओटीपी डालें, अनुमति दें और सबमिट कर दें। जैसे ही आधार वेरीफिकेशन पूरा हो जाता है, स्क्रीन पर इसकी पुष्टि दिख जाएगी कि आपका आधार सफलतापूर्वक ऑथेंटिकेट हो चुका है।
You may also like

बिहार की जनता जंगलराज फैलाने वालों को माफ नहीं करेगी: मनोज तिवारी

थाईलैंड में दिन में शराब पीने वालों की खैर नहीं, बदल गया कानून, अब भरना होगा जुर्माना, जान लें नया नियम

सड़क परˈ तड़प रही थी लड़की ड्राइवर ने टैक्सी बेचकर कराया इलाज बदले में लड़की ने उसके साथ जो किया वो आपको भी कर देगा हैरान﹒

रिपोर्ट का दावा- बिहार चुनाव के दौरान उम्मीदवारों ने फ़ेसबुक से जारी रखी कमाई

कर्नाटक: उपराष्ट्रपति ने आचार्य शांतिसागर महाराज की प्रतिमा का किया अनावरण, बोले- उनके उपदेश में शांति का संदेश




