जयपुर: सरकारी नौकरी और मोटी तनख्वाह के बावजूद कुछ लोग भ्रष्टाचार के रास्ते पर चल पड़ते हैं। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला जयपुर से सामने आया है, जहां एक महिला सीनियर टीचर ने सरकार को लाखों का चूना लगाया। राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (RGHS) कार्ड का गलत इस्तेमाल कर इस शिक्षिका ने अपने रिश्तेदारों को फायदा पहुंचाया, लेकिन अब उसकी करतूत पकड़ी गई और शिक्षा विभाग ने उसे सस्पेंड कर दिया। आइए जानते हैं इस पूरे मामले की सच्चाई।
RGHS कार्ड का गलत इस्तेमाल, रिश्तेदारों को फायदाइस मामले की मुख्य आरोपी हैं कुंबोदिनी मीणा, जो जयपुर के खो घाटी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सीनियर टीचर के पद पर तैनात थीं। कुंबोदिनी ने अपने RGHS कार्ड का दुरुपयोग कर न सिर्फ अपने परिवार वालों का, बल्कि रिश्तेदारों का भी इलाज करवाया। यह कार्ड सरकारी कर्मचारियों और उनके परिवार के लिए मेडिकल सुविधाएं प्रदान करता है, लेकिन इसका गलत इस्तेमाल सख्त अपराध है। राजस्थान स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस ने इस गड़बड़ी को पकड़ लिया और मेडिकल डिपार्टमेंट ने शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर सख्त कार्रवाई की मांग की। नतीजतन, शिक्षा विभाग ने तुरंत कदम उठाते हुए कुंबोदिनी को निलंबित कर दिया। अब उन्हें निलंबन की अवधि में दौसा मुख्यालय में हाजिरी देनी होगी।
शिक्षा विभाग की कार्रवाई और जांचशिक्षा विभाग की संयुक्त निदेशक मंजू शर्मा ने बताया कि कुंबोदिनी मीणा के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत मिली थी। शुरुआती जांच में ये आरोप सही पाए गए हैं, जिसके बाद उन्हें सस्पेंड किया गया। मंजू शर्मा ने आगे कहा कि यह पता लगाया जा रहा है कि कुंबोदिनी ने किन-किन रिश्तेदारों और परिचितों का इलाज RGHS कार्ड से करवाया। साथ ही, यह भी जांच का विषय है कि किन निजी अस्पतालों में इस कार्ड का दुरुपयोग हुआ। विभागीय जांच में वित्तीय गड़बड़ियों की पूरी परतें खोली जा रही हैं, ताकि इस मामले की तह तक जाया जा सके।
You may also like
टीम इंडिया के लिए आई अच्छी खबर, Asia Cup 2025 में वापसी के लिए तैयार है ये स्टार खिलाड़ी
मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को नागालैंड का अतिरिक्त प्रभार
लोकतंत्र को मजबूत बनाती हैं शुद्ध मतदाता सूचियां : चुनाव आयोग
कृष्ण जन्मोत्सव पर इस्कॉन मंदिर में उल्लास में डूबे विदेशी भक्त
Bihar Crime News: बक्सर के पास मालगाड़ी पटरी से उतरी, डाउन में परिचालन बाधित, औरंगाबाद में डूबने से दो की मौत