बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा इन दिनों विवादों में घिरे हुए हैं. इसी बीच ये जोड़ी वृंदावन पहुंच गई. वहां उन्होंने संत प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया.
इसी दौरान राज कुंद्रा ने प्रेमानंद महाराज से कहा कि वो उन्हें अपनी किडनी देना चाहते हैं. ये सुनकर शिल्पा शेट्टी भी हैरान रह गईं. दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
पति संग प्रेमानंद महाराज के पास पहुंचीं शिल्पाशिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर सामने आया है. इसमें दोनों पारंपरिक लुक में नजर आ रहे हैं और हाथ जोड़कर प्रेमानंद महाराज के सामने बैठे हैं. राज बातचीत में महाराज से कहते हैं कि मैं दो साल से आपको फॉलो कर रहा हूं. मेरे मन में जो भी सवाल आता है, उसका जवाब अगले दिन आपके जरिए सोशल मीडिया पर मुझे मिल जाता है. इसी दौरान महाराज ने उन्हें नाम जप करने की सलाह भी दी.
राज कुंद्रा ने प्रेमानंद महाराज को ऑफर की किडनीइसी बातचीत में महाराज जी कपल को बताते हैं कि उनकी दोनों किडनियां फेल हो गई हैं और पिछले 10 सालों से वह खराब किडनियों के साथ जी रहे हैं. इसके बाद राज कुंद्रा ने तुरंत महाराज जी को अपनी किडनी देने की इच्छा जाहिर कर दी. राज कहते हैं कि ‘आप सबकी इंस्पिरेशन हैं. मैं आपकी तकलीफ को जानता हूं, मैं अगर आपके काम आ पाऊं तो मेरी 1 किडनी आपके नाम..’
प्रेमानंद महाराज ने राज से कही ये बातराज कुंद्रा की ये बात सुनकर महाराज जी कहते हैं कि, ‘जब तक बुलावा नहीं आएगा, तब तक किडनी की वजह से हम दुनिया नहीं छोड़ेंगे. आपका ये सदभाव हम हृदय से स्वीकार करते हैं.’ सोशल मीडिया पर महाराज जी के साथ शिल्पा और राज का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसपर यूजर्स भी जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
You may also like
Janmashtami Puja Samagri List : जन्माष्टमी पर पूजा के लिए जरूरी हैं ये चीजें, यहां देखें पूजा की पूरी सामग्री लिस्ट और व्रत तोड़ने का समय
स्वतंत्रता दिवस 2025: पीएम मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह का देशवासियों को संदेश
इस रहस्यमय मंदिर की भभूत से सांप का जहरˈ हो जाता है बेअसर! वैज्ञानिक भी नहीं सुलझा पाए रहस्य
सिलेसिया डायमंड लीग 2025 : 100 मीटर में फिर आमने-सामने होंगे नोहा लाइल्स और किशाने थॉम्पसन
पति का मर्डर कर पहुंची जेल, वहां मिला नया आशिक, बाहर आई तो ससुर को भी मार डाला… सनकी बहू बबली की कहानी