जम्मू, 25 मई . परम पूज्य सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के दिव्य आशीर्वाद से संत निरंकारी मिशन ने मांडली-बिलावर स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया. शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें बसोहली और बनी सहित आसपास की शाखाओं के भक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कुल 81 यूनिट रक्तदान किया गया. शिविर का उद्घाटन डीडीसी मांडली नीरू बाली ने किया जिन्होंने मिशन के प्रयासों की सराहना की और रक्तदाताओं को उनकी निस्वार्थ सेवा के लिए बधाई दी. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस तरह की मानवीय पहल सच्ची आध्यात्मिक जागृति से उपजी हैं और उन्होंने करुणा, एकता और मानवता की सेवा के मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए मिशन की सराहना की.
जोनल इंचार्ज अजीत सिंह ने अपने संबोधन में देश भर में रक्तदान अभियान में मिशन के व्यापक योगदान पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि हजारों स्वयंसेवक नियमित रूप से रक्तदान करने के लिए प्रेरित होते हैं, जो प्रेम, मानवता और निस्वार्थ सेवा की शिक्षाओं में निहित भावना है. उन्होंने सभी रक्तदाताओं के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया. शंकर सिंह, मुखी मंडली ने मुख्य अतिथि और कार्यक्रम में शामिल सभी रक्तदाताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया.
अन्य गणमान्य व्यक्तियों में ब्लड बैंक जीएमसी जम्मू से डॉ. दीपशिखा, खेम राज (मुखी बसोहली) और सतपाल (निरंकारी क्षेत्रीय संचालक, कठुआ) शामिल थे. शिविर का आयोजन सरकारी मेडिकल कॉलेज जम्मू के रक्त और आधान विभाग, उप जिला अस्पताल बिलावर और जेकेएसएसीएस के सहयोग से किया गया था.
/ राहुल शर्मा
You may also like
सलमान खान की दोस्ती और सनील शेट्टी की प्रशंसा
Aaj Ka Panchang, 26 May 2025 : आज वट सावित्री व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
कनाडा की 2 'गलतियां', जिससे भारतीय छात्र परेशान, जानें क्यों अब यहां नहीं ले रहे एडमिशन
Vat Savitri Vrat katha in Hindi : वट सावित्री व्रत कथा, इसका पाठ करने से मिलता है व्रत का पूरा फल
हन्ना गुटिएरेज़-रीड को मिली पैरोल, पीड़ित परिवार से दूर रहने का आदेश