Next Story
Newszop

नायशा सरकार ने राष्ट्रीय प्री-योग ओलंपियाड में स्वर्ण पदक जीतकर झारखंड का नाम रोशन किया

Send Push

रांची, 27 मई . नायशा सरकार ने काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) यानि इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ( आईसीएससीई ) बोर्ड राष्ट्रीय प्री-योग ओलंपियाड में स्वर्ण पदक जीतकर झारखंड का नाम रोशन किया है. सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल, जमशेदपुर की छात्रा नायशा ने देहरादून स्थित सेंट जोसेफ्स एकेडमी में आयोजित सीआईएससीई राष्ट्रीय प्री-योग ओलंपियाड 2025 में अंडर-17 बालिका वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर अपने विद्यालय और राज्य का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया. इस उपलब्धि के साथ, नायशा को आगामी जून 2025 में कन्याकुमारी में आयोजित होने वाले एनसीईआरटी राष्ट्रीय योग ओलंपियाड में सीआईएससीई बोर्ड का प्रतिनिधित्व करने के लिए चयनित किया गया है.

इस प्रतियोगिता में बिहार-झारखंड क्षेत्र से कुल पांच प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें देवनिष्ठा, श्रुति और नंदिनी शामिल हैं. मेटास एडवेंटिस्ट स्कूल की दिव्या मांझी ने शीर्ष 10 में सातवां स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया. सीआईएससीई बिहार-झारखंड की योगा कोच राफिया नाज़ ने मंगलवार को कहा कि अथक प्रयास से सब कुछ संभव है. हमें कभी हार नहीं माननी चाहिए, क्योंकि जो हार नहीं मानते, वही मंजिल पाते हैं.

बिशप स्कूल नामकुम के प्राचार्य और सीआईएससीई खेलों के क्षेत्रीय प्रमुख प्रिंसिपल ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी और कहा सभी बच्चे मेरे लिए चैंपियन हैं. उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. इस सफलता ने हमारे क्षेत्र के युवाओं में नई ऊर्जा और उत्साह भर दिया है. नायशा और अन्य प्रतिभागियों ने साबित किया है कि हमारे पास अपार संभावनाएं हैं.

—————

/ विकाश कुमार पांडे

Loving Newspoint? Download the app now