मीरजापुर, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । चील्ह थाना क्षेत्र के शास्त्री ब्रिज पर बुधवार की दोपहर बड़ा हादसा होने से टल गया। भदोही जनपद के गोपीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की 35 वर्षीय विवाहिता पारिवारिक कलह से परेशान होकर गंगा में छलांग लगाने जा रही थी।
करीब 1:30 बजे महिला पुल की रेलिंग पर चढ़ गई और जैसे ही नदी में कूदने की तैयारी करने लगी, तभी वहां से गुजर रहे राहगीरों ने तत्काल दौड़कर उसे पकड़ लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला बार-बार गंगा में कूदने की जिद कर रही थी।
इसी बीच स्थानीय लोगों ने सूचना समाजसेवी रवि यादव को दी। मौके पर पहुंचे रवि यादव ने काफी देर तक समझाया-बुझाया और किसी तरह महिला को शांत कराकर चील्ह थाने पहुंचाया।
थाने की पुलिस ने महिला को संवेदनशीलता के साथ समझाया और परिजनों से संपर्क कराया। बाद में मीरजापुर देहात कोतवाली क्षेत्र निवासी महिला के भाई को बुलवाकर उसे सकुशल सुपुर्द कर दिया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि राहगीरों ने समय रहते सतर्कता नहीं दिखाई होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं पुलिस ने अपील की है कि पारिवारिक व सामाजिक समस्याओं से जूझ रहे लोग हताश होकर आत्मघाती कदम न उठाएं, बल्कि संवाद और सहयोग से समाधान तलाशें।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल आज राजस्थान में मिल रहा इस भाव में, जान ले महानगरों की भी कीमत
यह अनोखा सवाल` UPSC इंटरव्यू में पूछा गया कौन सा पक्षी सिर्फ बरसात का पानी पीता है और कभी भी किसी और स्रोत से नहीं? जानिए इसका चौंकाने वाला जवाब
फिर टूटीं हदें! सोफिया अंसारी ने डाला ऐसा वीडियो, फैंस बोले - 'इंटरनेट बंद करवाओगी क्या?'
आज भोपाल में एंटरप्रेन्योर एआई समिट- 2025 का आयोजन, मंत्री सारंग करेंगे शुभारंभ
Skin Care Tips- ब्लैकहेड्स को साफ करने के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय, जानिए इनके बारे में