जौनपुर, 20 मई . मुंगराबादशाहपुर थाना मंगलवार को भीषण आग की चपेट में आ गया. आग इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में थाने के कई हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया. शुरुआती जानकारी के अनुसार, थाने में रखे पटाखों में अचानक आग लग गई. आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और थाने में रखे महत्वपूर्ण दस्तावेजों को सुरक्षित करने का प्रयास शुरू किया. आग बुझाने के लिए दमकल विभाग को भी सूचना दी गई और राहत कार्य लगातार जारी है. फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. वहीं इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि थाने के पीछे कबाड़ में आग लगी है. कोई जन हानि नहीं है. आग पर काबू पा लिया गया है. कुछ कबाड़ में पड़ी गाड़ियां जली हैं. आग कैसे लगी इसकी जांच पड़ताल की जा रही है.
/ विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती से अरबपतियों को भारी नुकसान
अनोखे सामान्य ज्ञान प्रश्न: क्या आप जानते हैं इनका उत्तर?
Motorola Razr 50: नया फ्लिप फोन जो पुरानी यादों को ताजा करेगा
बजाज ऑटो रिक्शा: भारत का प्रिय तीन-पहिया वाहन
Maha Mrityunjay Temple: इस विशाल शिवलिंग को देख हो जाएंगे हैरान, खुद माता पार्वती ने किया था इसका निर्माण