नई दिल्ली, 22 अप्रैल . नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने मंगलवार काे पौधरोपण कार्यक्रम के दाैरान कहा कि एनडीएमसी अपने क्षेत्र में 2,039 पौधे और लगभग 4.82 लाख झाड़ियां लगाने जा रही है. यह अभियान जुलाई के पहले या दूसरे सप्ताह में मानसून की शुरुआत के साथ शुरू किया जाएगा. चहल ने बताया कि एनडीएमसी ने पिछले वर्ष ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत 11,096 पौधे और 13,68,148 झाड़ियां लगाई थीं.
उन्होंने आगे बताया कि इस साल एनडीएमसी क्षेत्र में हरियाली बढ़ाने और जहां आवश्यकता है, वहां पौधरोपण के लिए विस्तृत सर्वेक्षण के बाद लक्ष्य तय किए गए हैं. इस वर्ष का अभियान अकबर रोड, शंकर रोड, सरदार पटेल मार्ग जैसे प्रमुख मार्गों और कॉलोनी पार्कों में चलेगा. इसके अलावा नेहरू पार्क, लोधी गार्डन, संजय झील और तालकटोरा गार्डन जैसे प्रमुख उद्यानों को भी इस मुहिम में शामिल किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि
इस वर्ष इमली, जामुन, पीपल, बरगद, चंपा, बांस, नीम और अशोक जैसे 10 प्रकार के पौधों को लगाने की योजना है. इसके साथ ही चांदनी, हेमालिया, कैलेंडुला, तिकोना और मौर्य जैसी सजावटी और देशी झाड़ियों को भी चुना गया है, जो सौंदर्य और जैव विविधता को बढ़ाएंगी.
कुलजीत सिंह चहल ने आगे बताया कि एनडीएमसी वर्तमान में अपने क्षेत्र में 1,450 एकड़ हरित क्षेत्र का रखरखाव करती है. इसमें 6 बड़े पार्क—सेंट्रल पार्क, लोधी गार्डन, तालकटोरा गार्डन, नेहरू पार्क और संजय झील शामिल हैं.
इसके अलावा 122 कॉलोनी पार्क, 6 नर्सरी, 981 सीपीडब्ल्यूडी पार्क, 52 स्कूलों के हरित परिसर, 51 गोलचक्कर, 14 बाज़ार उद्यान और लगभग 15,000 सड़क किनारे के पेड़-पौधे भी एनडीएमसी के तहत आते हैं.
—————
/ कुमार अश्वनी
You may also like
धर्म पूछकर गोली मारी, पहलगाम हमले ने देश को हिलाया!
सैमसंग यूजर्स के लिए बड़ी राहत! सितंबर तक फ्री में बदली जाएगी स्क्रीन, कंपनी इन स्मार्टफोन्स पर दे रही ये ऑफर
IPL 2025: जारी आईपीएल में खस्ता हालत में दिख रही CSK को लेकर सुरेश रैना ने दिया चौंकाने वाला बयान कहा- उनमें…
यूपी : पीएम मोदी के कानपुर दौरे की विशेष तैयारी, व्यापारियों को अक्षत बांटकर किया जा रहा आमंत्रित
हिमाचल प्रदेश : कांगड़ा में नशे के खिलाफ रैली, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने दिखाई हरी झंडी