झज्जर, 25 मई . पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह जून के साथ बहादुरगढ़ में आयोजित सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत की. वे पहले अनाज मंडी स्थित सनातन धर्म मंदिर में आयोजित शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचे. कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह जून, बादली से विधायक कुलदीप वत्स ने शिव परिवार की पूजा कर प्रदेशवासियों के लिए सुख व समृद्धि की कामना की. शान्ति देवी, प्रेम कुमार गोयल, अनीता देवी, संजय कुमार गोयल, समस्त गोयल परिवार, राजेश गर्ग सहित कार्यक्रम आयोजन कमेटी के सदस्यों ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राजेंद्र सिंह जून व कुलदीप वत्स का फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया और पटका पहनाकर सम्मान किया. इस अवसर पर हुड्डा ने कहा कि सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन से समाज में भाईचारे को बढ़ावा मिलता है. उन्होंने मंदिर कमेटी, गोयल परिवार व श्रद्धालुओं को सनातन धर्म मंदिर में शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा की बधाई दी.अनाज मंडी कार्यक्रम के उपरांत पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा नूना माजरा स्थित महाराजा अग्रसेन सतनारायण गुप्ता हॉस्पिटल में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे. यहां हॉस्पिटल ट्रस्ट की प्रधान डॉ. मीना सुभाष गुप्ता, आम आदमी पार्टी से पूर्व सांसद एवं ट्रस्ट के मुख्य सलाहकार डॉ. सुशील गुप्ता व प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने उनका स्वागत किया. प्रधान डॉ. मीना सुभाष गुप्ता ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सा सेवाओं की विस्तार से जानकारी दी. हुड्डा ने हॉस्पिटल का दौरा कर मौजूद स्वास्थ्य सेवाओं का अवलोकन किया और हॉस्पिटल में बेहतर चिकित्सा सेवाएं शुरू करने पर प्रबंधन कमेटी की सराहना की. अग्रसेन हॉस्पिटल कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरेश जून, सतपाल राठी, एडवोकेट प्रवीण छिल्लर, बिजेंद्र राठी, पंडित राज पहलवान, मनोज नंबरदार व वीरेंद्र कौशिक सहित काफी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे.
—————
/ शील भारद्वाज
You may also like
Rajasthan : कोटा में बढ़ते आत्महत्याओं के मामले पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, राज्य सरकार ने कही ये बात...
परमाणु शक्ति को लेकर पाकिस्तान की नई चाल! अमेरिकी रिपोर्ट का बड़ा दावा – चीन सहित कई देश दे रहे तकनीकी मदद
आईपीएल 2025 : एसआरएच ने केकेआर को 110 रनों से हराया, क्लासेन ने 39 गेंदों पर बनाए नाबाद 105
आईपीएल 2025 : एसआरएच ने केकेआर को 110 रनों से हराया, क्लासेन ने 39 गेंदों पर बनाए नाबाद 105
मंदसौरः एक्सप्रेस-वे पर अश्लील हरकत करने वाला भाजपा नेता गिरफ्तार