मुरादाबाद, 30 अप्रैल . थाना मैनाठेर क्षेत्र के एक युवक की कोलकाता जाते से बुधवार को ट्रेन से गिरकर मौत हो गई. युवक पश्चिम बंगाल के आसनसोल में मजदूरी का करता था. पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर लिए भेज दिया. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन कोलकाता को रवाना हो गए है .
मैनाठेर क्षेत्र के इमरतपुर उद्योग निवासी मोहम्मद अनस (24) पुत्र नजरुल हुसैन कोलकाता में मजदूरी का काम करता है. अनस मंगलवार को घर से कोलकाता के लिए निकला था. बुधवार को पश्चिम बंगाल के जिला आसनसोल के करीब दुर्गापुर में अनस की चलती ट्रेन से गिर गया. परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.
/ निमित कुमार जायसवाल
You may also like
गधी का दूध सबसे महंगा क्यों होता है, 99% लोग नहीं जानते सही कारण. जानें यहाँ 〥
MP Board Exams 05: इस फॉर्मूले से करें बोर्ड परीक्षा की तैयारी, हर विषय में मिलेंगे 100% अंक 〥
साइकिल पर सवार होकर दुल्हन के घर पहुंचा दूल्हा, सादगी को देख लोग कर रहे हैं नमन 〥
पत्नी से 6 साल छोटे हैं सचिन तेंदुलकर, झूठी पत्रकार बनकर क्रिकेटर के घर पहुंच गई थी अंजलि 〥
पड़ोसी के रोमांस से परेशान व्यक्ति ने दिया नोटिस