वाराणसी, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . वाराणसी के छावनी क्षेत्र में Monday की सुबह एक रेस्टोरेंट में रखे छह गैस सिलिंडरों में एक के बाद एक विस्फोट हुआ. जिसके कारण भीषण आग लग गई. आग से उठती हुई लपटों को देखकर वहां अफरातफरी मच गई. सूचना पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों की मदद से कर्मियों ने आग बुझानी आरंभ की. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.
मौके पर पहुंचे कैंट थाना के निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा ने पत्रकारों को बताया कि छावनी क्षेत्र के सदर बाजार में चिकन मटन के रेस्टोरेंट में रखे सिलेंडरों में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगी. सुबह छह बजे के करीब सिलेंडरों में विस्फोट के कारण तेज धमाके की आवाज हुई, जिससे लोग दहल उठे. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. मौके पर कोई जनहानि नहीं हुई है. आग से हुए नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like
उत्सव से उपजा अमृत, पीढ़ियों तक संजोएगा भारतीय लोक संस्कृति की अमूल्य धरोहर: प्रो राजाराम यादव
स्वदेशी संकल्प है आत्मनिर्भर भारत की नींव : कमलेश मिश्र
हिमाचल के बिलासपुर में लैंडस्लाइड की चपेट में बस, 10 लोगों की मौत
'प्लक' ने चयन मुखोपाध्याय को सीओओ नियुक्त किया, संचालन और वृद्धि का नेतृत्व करेंगे
'उल्लू का धमाका' नाम से बेची जा रही थी खतरनाक मिठाईयां, लगा 2.70 लाख का जुर्माना