नदिया, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के चापड़ा थाना इलाके में एक तृणमूल पंचायत सदस्य के पति को बलात्कार के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
पीड़िता का दावा है कि उसका पति काम के सिलसिले में बाहर गया हुआ है। मंगलवार रात तृणमूल नेता उनके घर में घुस आया और उसके साथ बलात्कार करने की कोशिश की। महिला ने तुरंत चीखना शुरू कर दिया। उसकी चीखें सुनकर पड़ोसी दौड़े और तृणमूल नेता को पकड़ लिया। आक्रोशित भीड़ ने आरोपित तृणमूल नेता को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को इलाज के लिए चापड़ा ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया। घटना के बाद इलाके में व्यापक तनाव का माहौल है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपित की पत्नी स्थानीय ग्राम पंचायत की सदस्य भी है। आरोपित को बुधवार को कृष्णानगर जिला अदालत में पेश किया गया। साथ ही, पीड़िता का गोपनीय बयान भी दर्ज किया जा रहा है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। वहीं, पीड़िता ने आरोपित को कड़ी सजा देने की मांग की है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
अदाणी इंटरनेशनल स्कूल ने भारत में खेल उत्कृष्टता को फिर से परिभाषित करने के लिए आईएसएसओ के साथ की साझेदारी
किश्तवाड़ आपदा : प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, राहत और बचाव कार्य तेज
शादीशुदा महिला को मिला प्रेमी का 18 साल पुरानाˈ लव लेटर अंदर की बातें पढ़कर भावुक हो गए लोग
एडीसी ने भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर प्रभावित परिवारों से मुलाकात की
जन्माष्टमी पर बेंगलुरु के गुलाब से सजेंगे बाबा श्याम