Next Story
Newszop

हिसार : डाइट मनी नहीं मिलने पर खिलाड़ियों ने लघु सचिवालय के समक्ष किया प्रदर्शन

Send Push

हिसार, 6 मई . उपमंडल के गांव सुल्तानपुर स्थित खेल नर्सरी के खिलाड़ियों ने मंगलवार को पिछले एक साल से डाइट मनी नहीं मिलने पर अपने कोच के साथ लघु सचिवालय के सामने धरना दिया और प्रशासन व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों का कहना था कि उन्हें पिछले एक साल से खान-पान के लिए सरकार द्वारा निर्धारित डाइट मनी नहीं मिली है, जिस कारण उन्हें दुकानदारों व लोगों से उधार ले ले कर काम चलाना पड़ रहा है. इस अवसर नर्सरी कोच राजेश मलिक ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बनाई गई खेल नर्सरियों में मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हैं. खेल नर्सरी में अभ्यास करने वाले खिलाड़ी पिछले एक साल से अपनी डाइट मनी का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा खेल नर्सरी में अभ्यास करने वाले आठ से 14 वर्ष तक के बच्चों को 1500 तथा 14 वर्ष अधिक आयु के खिलाड़ियों 2000 रुपए प्रति माह डाइट मनी दी जाती है और डाइट मनी नहीं मिलने से खिलाड़ियों के प्रशिक्षण पर असर पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि वे खिलाड़ियों की डाइट मनी को लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों से मुलाकात कर चुके हैं, लेकिन अभी तक सिवाय आश्वासन के उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया है. कोच राजेश कुमार ने आरोप लगाया कि अधिकारियों द्वारा शहरी और ग्रामीण खेल नर्सरी में भेदभाव किया जा रहा है. शहरी क्षेत्र की खेल नर्सरी के बच्चों को डाइट मनी मिल चुकी है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों की खेल नर्सरी में अभ्यास करने वाले बच्चे पिछले एक साल से डाइट मनी के आने का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि खेल नर्सरी से निकले कई खिलाड़ी राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन डाइट मनी के रुपए नहीं आने के कारण कुछ खिलाड़ियों के पास खेल किट और जूते खरीदने के रुपए भी नहीं हैं.

/ राजेश्वर

Loving Newspoint? Download the app now