शाहजहांपुर, 05 मई . निगोही थानाक्षेत्र में सोमवार को दुष्कर्म आरोपित और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस की जबावी कार्रवाई में आरोपित पैर में गोली लगने से घायल हो गया. घायल आरोपित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि निगोही थाना क्षेत्र के ग्राम इनायतपुर निवासी अशरफ नाबालिक से दुष्कर्म मामले में वांछित था. पुलिस को पता चला कि आराेपी अशरफ कही भागने की फिराक में है. पुलिस ने धुल्लिया मोड़ तालगांव रोड के पास उसकी घेराबंदी कर ली. पुलिस काे देख आराेपित ने
फायरिंग कर दी. पुलिस की जबावी कार्रवाई में उसके बाये पैर में गोली जा लगी और वह घायल हाे गया. पुलिस ने आराेपित अशरफ को गिरफ्तार कर उपचार के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. आराेपित के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई जारी है.
—————
/ अमित कुमार शर्मा
You may also like
सीमित ऊंचाई वाले सबवे के निर्माण के साथ अधोसंरचना का किया गया विकास
हड़ताल पर गए पंचायत सचिवों के प्रतिनिधिमंडल ने विधायक को सौंपा मांग पत्र
हिसार : एक राष्ट्र-एक चुनाव होगा क्रांतिकारी कदम : भव्य बिश्नोई
पलवल: 40 साल से मुआवजा न मिलने से नाराज़ ग्रामीणों ने स्कूल मैदान में बांधी भैंस
सोनीपत: पबसरा गांव में पंचायत घोटाला, 2.48 लाख की गड़बड़ी पर कार्रवाई अभी अधूरी