– सागर में राज्य स्तरीय 69वीं शालेय खेल प्रतियोगिता का रंगारंग हुआ समापन
भोपाल, 05 नवंबर (Udaipur Kiran) . बुंदेलखंड की क्रांति ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छवि स्थापित की है. क्रांति की तरह अन्य होनहार खिलाड़ी अपना टैलेंट दिखाकर नाम रोशन करें. यह बात Madhya Pradesh के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बुधवार को सागर के खेल परिसर मैदान में 69वीं शालेय खेल प्रतियोगिता के रंगारंग समापन अवसर पर कही.
मंत्री राजपूत ने कहा कि जिसके दिल में प्रतिभा होती है वह किसी की मोहताज नहीं होती और यह सब कर दिखाया है हमारे सागर संभाग एवं बुंदेलखंड की बेटी क्रांति गौड़ ने. जब उसने अपनी छवि को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किया और लगातार आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि हमने क्रांति से मोबाइल पर चर्चा कर उसको बधाई दी और Chief Minister डॉ मोहन यादव के द्वारा क्रांति को सम्मान के स्वरूप एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं Chief Minister डॉ. मोहन यादव के द्वारा प्रतिभाओं को निखारने का कार्य किया जा रहा है और हमारी महिला बहनों के लिए आगे बढ़ने का कार्य भी किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि पहले एक कहावत थी कि पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगी नवाब खेलोगे कूदोगे तो बनोगे खराब. लेकिन अब यह कहावत थोड़ी अलग हो गई है. पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब वहीं खेलोगे कूदोगे तब भी बनोगे नवाब. इसलिए खेलना आवश्यक है.
परिश्रम एवं संकल्प के साथ खेलने वाला व्यक्ति कभी नहीं हारता: लता वानखेड़े
सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने कहा कि श्रम, परिश्रम एवं संकल्प के साथ खेलने वाला व्यक्ति कभी हारता नहीं है. हमें संकल्प एवं ईमानदारी के साथ खेलना चाहिए उन्होंने कहा कि खेल से प्रतिभा को उभारने का मंच प्राप्त होता है. उन्होंने कहा कि गांव की मिट्टी में खेलने वाली खिलाड़ियों के लिए केंद्र एवं राज्य शासन के द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है और उचित प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जा रहा है.
विधायक प्रदीप लारिया ने कहा कि Madhya Pradesh की सरकार ने खेल के लिए हजारों रुपए का बजट उपलब्ध कराया है जिसके माध्यम से आज हमारे बच्चे आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड के साथ Madhya Pradesh को हमारी बेटी क्रांति गौड ने गौरवान्वित किया है. उन्होंने कहा कि जुनून मेहनत लगन हो तो व्यक्ति अपनी छवि को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित कर सकता है.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

बिहार में वोटिंग, इधर खेसारी लाल यादव को महाराष्ट्र ने दी टेंशन, अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाएगा मीरा भायंदर नगर पालिका

6 नवंबर 2025 मकर राशिफल : मेहनत से मिलेगी व्यापार में सफलता, बनानी होंगी नई योजनाएं

6 नवंबर 2025 कन्या राशिफल : अटके काम पूरे होंगे, निवेश से लाभ मिलेगा

गलत बैंक खाते में एक लाख 60 हजार रुपये आरटीजीएस, हैदराबाद से राशि वापस

इतिहास के पन्नों में 07 नवंबर : 1876 में बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय ने रचा 'वंदे मातरम'





