बैतूल, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Indian जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक हेमंत खण्डेलवाल एवं केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उइके ने मंगलवार को बैतूल के जामठी में भारत भारती गौशाला में गोवर्धन पूजा कर संबोधित किया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने अहंकार का दमन कर समाज को एकता और सहयोग का संदेश दिया. गोवर्धन पूजा भगवान श्रीकृष्ण के बताए मार्ग पर चलने के लिए की जाती है. Chief Minister डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में Madhya Pradesh की भाजपा सरकार किसानों और पशुपालकों की आर्थिक तरक्की के लिए गोपालन को बढ़ावा दे रही है.
उन्होंने गोमाता की पूजन-अर्चन कर उन्हें गोग्रास अर्पण किया. कार्यक्रम को केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उइके ने भी संबोधित किया. गो सेवा के उल्लेखनीय कार्य के लिए गो सेवकों को प्रशस्ति-पत्र भी वितरण किया गया.
Chief Minister डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में स्वर्णिम मध्यप्रदेश बन रहा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष खण्डेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र और Chief Minister डॉ. यादव के नेतृत्व में मप्र की भाजपा सरकार किसानों की आर्थिक तरक्की के लिए कई योजनाएं चला रही है. Chief Minister डॉ. यादव Madhya Pradesh को स्वर्णिम मध्यप्रदेश बना रहे हैं. स्वर्णिम Madhya Pradesh के लिए हर किसान, गरीब और पशुपालकों की आय को भी बढ़ाने के लिए गौपालन व पशुपालन को बढ़ावा दे रहे हैं. Chief Minister ने गायों के प्रतिदिन आहार की राशि को 20 रूपए से बढ़ाकर 40 रूपए कर चुके हैं. गौशाला खोलने के लिए अनुदान दिया जा रहा है. 10 से अधिक गायों को पालने पर अनुदान देने के साथ हर विकासखंड में वृंदावन गांव बना रहे हैं, ताकि किसानों और पशुपालकों की आय को दोगुना किया जा सके.
उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने इंद्र के प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए अपनी एक उंगली पर गोवर्धन पर्वत को धारण किया था. भगवान श्रीकृष्ण ने गोवर्धन को धारण कर इंद्र के अहंकार का दमन कर समाज में एकता और सहयोग का संदेश दिया था. हम सभी भगवान श्रीकृष्ण के बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रति वर्ष गोवर्धन पूजा करते हैं. गोवर्धन पूजन कोई कर्मकांड नहीं, यह गौमाता के प्रति हमारी कृतज्ञता और आभार का भाव है. दीपोत्सव के इन पांच दिनों में आत्म तत्व और दिव्य तत्व की वर्षा होती है, जिससे हम सभी लाभान्वित होते हैं. इसी अवधि भगवान कृष्ण ने नकारात्मक रूपी आसुरी शक्तियों का नाश कर सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया था.
इस अवसर पर विद्याभारती जनजातीय शिक्षा के राष्ट्रीय सह संयोजक बुधपाल सिंह ठाकुर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे सहित पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ. मयंक चतुर्वेदी
You may also like
पीरियड्स में सेक्स करने से कम होता है दर्द ? जानें चौंकाने वाला सच
मर्दों की यौन शक्ति दस गुना तक बढ़ा देता है पान का पत्ता, दूर करता है ये बीमारियां…
16 साल के छात्र के प्यार में पागल हुई क्लास टीचर` फ़िर हुआ कुछ ऐसा की कोर्ट पहुँच गया मामला…
22 अक्टूबर 2008... जब भारत ने चंद्रयान-1 की लॉन्चिंग कर रच दिया इतिहास, चांद पर पानी की खोज ने दुनिया को चकित किया
बेंगलुरु में डॉक्टर पर यौन उत्पीड़न का आरोप, गिरफ्तार