चंपावत, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जनपद में टोमेटो फ्लू संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश चौहान ने जिलेभर में सभी अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों और पैथोलॉजी लैबों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते हुए बीमारी की नियमित निगरानी के आदेश दिए हैं.
डॉ. चौहान ने बताया कि यह बीमारी मुख्यत एक से नौ वर्ष की आयु के बच्चों को प्रभावित करती है. उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सा अधीक्षकों एवं प्रभारी चिकित्सकों को निर्देशित किया गया है कि ओपीडी में बुखार एवं चकत्तों से ग्रसित मरीजों की विशेष निगरानी रखी जाए और किसी भी संदिग्ध मामले की सूचना तत्काल सीएमओ कार्यालय को दी जाए.
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. मंजू नाथ ने बताया कि टोमेटो फ्लू के लक्षणों में बुखार, शरीर पर लाल चकत्ते, हाथ, पैर और मुंह में फफोले शामिल हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों को तुरंत आइसोलेट किया जाना चाहिए ताकि संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा आरबीएसके टीम, सीएचओ, एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं. सीएमओ डॉ. चौहान ने कहा कि जनपद में संभावित स्थिति से निपटने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है.
(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी
You may also like
12वीं साइंस स्टूडेंट्स को सीखने चाहिए ये 3 AI Skill, माने जा रहे हैं विज्ञान की दुनिया में कामयाबी की सीढ़ी!
निसान सी-एसयूवी 'टेक्टॉन' से उठा पर्दा, बाजार में आएगी अगले साल
वर्ल्ड कप में लगातार 2 मैच में फ्लॉप, फिर भी घाटा नहीं, महिला वनडे रैंकिंग में अब भी टॉप पर स्मृति मंधाना
सास के प्यार में पागल दामाद ने की पत्नी की हत्या, सास संग रोमांस की तस्वीरें वायरल!
Nifty 500 के ये 10 Stocks 50% तक टूटे, फिर भी म्यूचुअल फंड्स लगातार बढ़ा रहे निवेश; क्या आपके पोर्टफोलियो में भी हैं ये शेयर?