बीकानेर, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । यूरोप के चेक गणराज्य में आयोजित वर्ल्ड रैंकिंग तीरंदाजी टूर्नामेंट में भारत के तीरंदाजों ने शानदार प्रदर्शन कर देश का मान बढ़ाया है।
बीकानेर निवासी भारत के स्टार तीरंदाज श्याम सुंदर स्वामी ने फाइनल मुकाबले में फ्रांस के तीरंदाज Guerin Maxime को 145-149 अंकों से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। पूरे मैच के दौरान श्याम सुंदर के हर निशाने पर भारत माता की जय के उद्घोष से स्टेडियम गूंज उठा। यह जीत भारत के लिए गर्व का क्षण है। श्याम सुंदर 2025 में लगातार दूसरी बार प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में चैंपियन बने हैं। इससे पूर्व उन्होंने थाईलैंड में आयोजित एशिया कप में भी स्वर्ण पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया था। व्यक्तिगत उपलब्धि के साथ-साथ, श्याम सुंदर ने कंपाउंड कैटेगरी की टीम स्पर्धा में भारत के राकेश कुमार के साथ मिलकर भी स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
वहीं, राजस्थान के बीकानेर जिले के धनाराम गोदारा ने रिकर्व कैटेगरी टीम स्पर्धा में भारत के हरविंदर सिंह के साथ स्वर्ण पदक जीतकर राजस्थान और देश का नाम रोशन किया।
श्याम सुंदर की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर राजस्थान क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष नीरज के. पवन, राजस्थान तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह, एवं राजस्थान ओलंपिक संघ व तीरंदाजी संघ के महासचिव सुरेंद्र सिंह गुर्जर ने उन्हें और उनके कोच अनिल जोशी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
You may also like
रास्ते में आंख लगना पति को पड़ा महंगा, पत्नी बस से ही हो गई गायब… उधर दूसरी घटना में महिला ने नकदी उठाई और ससुराल छोड़ वापस पहुंच गई अपने पुराने प्रेमी-पति के पास`
निकिता भाटी से भी खौफनाक केस! पत्नी को गोरा होने की क्रीम बता दिया ज्वलनशील पदार्थ, फिर... कोर्ट ने सुनाया मृत्युदंड
बाप ने खोली शराब की दुकान, ग्राहकों को लालच के लिए ऑफर में दी बेटी, लग गई ग्राहकों की लाइन`
मोहम्मद अजहरुद्दीन बनेंगे तेलंगाना में MLC, मंत्री बनने का भी रास्ता साफ, कांग्रेस ने अजहर को ही क्यों चुना?
सिर्फ 2 बूंद और गर्म पानी से हो जाएगा चमत्कार मौत को छोड़ हर बीमारी जड़ से हो जाएगी खत्म डॉक्टर भी देख रह गए दंग`