रांची, 3 मई .
आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अफ्रीका के नाइजर में एक आतंकी समूह की ओर से अपहृत झारखंड के पांच श्रमिकों की रिहाई के लिए हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है.
शनिवार को लिखे पत्र में सुदेश ने कहा है कि झारखंड के गिरिडीह जिले के बगोदर निवासी पांच श्रमिकों का नाइजर की राजधानी नियामे से 115 किमी दूर कल्पतरु प्रोजेक्ट्स लिमिटेड नामक कंपनी के कार्य स्थल से 25 अप्रैल को अपहरण कर लिया गया है.
ये सभी लोग जीविकोपार्जन और परिवार के भविष्य के लिए नाइजर में कार्यरत थे.
पत्र में उन्होंने कहा है कि यह घटना न केवल इन नागरिकों और उनके परिवारों के लिए एक त्रासदी है, बल्कि यह विदेशों में कार्यरत भारतीयों की सुरक्षा के प्रश्न को भी उजागर करती है.
उल्लेखनीय है कि आजसू लगातार इस संबंध में केंद्र सरकार और नाइजर दूतावास से संपर्क बनाए हुए है. आजसू विधायक निर्मल महतो, पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो सहित अन्य ने अपहृत श्रमिकों के परिजनों से बगोदर में मुलाकात की थी और श्रमिकों की रिहाई के लिए आजसू पार्टी के प्रयासों से अवगत कराया था.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
दिव्यांगजन के लिए बड़ी खुशखबरी! सालाना बैंक खातों में आएंगे 30,000 रूपए, जानिए कहां और कैसे करना है आवेदन ?
Badrinath Temple History : बद्रीनाथ मंदिर के कपाट खोलने की अद्भुत परंपरा,तीन चाबियों का रहस्य
आखिर सिर पर पल्लू क्यों ढंका जाता है? क्या है इसके पीछे की वजह, जानिए' 〥
बेला हदीद की अनुपस्थिति और गीगी हदीद का शानदार लुक: मेट गाला 2025
Unseasonal Rain and Hail Alert Issued for Maharashtra: Mumbai, Thane, and Palghar to Witness Light Showers