नई दिल्ली, 3 मई . इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) को एक बार फिर महंगा कर दिया है. कंपनी ने आज सीएनजी की कीमत में प्रति किलोग्राम एक रुपये की बढ़ोतरी कर दी. कीमत में हुई बढ़ोतरी के बाद अब राजधानी दिल्ली में 1 किलोग्राम सीएनजी की कीमत 77.09 रुपये हो गई है, जबकि पहले इसकी कीमत 76.09 रुपये प्रति किलोग्राम थी.
आईजीएल की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार कीमत में बढ़ोतरी होने के बाद दिल्ली के अलावा नोएडा में सीएनजी 85.70 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर मिल रहा है. इसी तरह गाजियाबाद में भी सीएनजी की कीमत 85.70 रुपये प्रति किलोग्राम है. इसके अलावा गुरुग्राम में सीएनजी 83.12 रुपये प्रति किलोग्राम, कानपुर में 89.92 रुपये प्रति किलोग्राम और मेरठ में 87.08 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर मिल रहा है.
उल्लेखनीय की दिल्ली के अलावा हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में सीएनजी की मार्केटिंग का काम इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) के पास है. आईजीएल द्वारा की जाने वाली सीएनजी की बिक्री में दिल्ली की हिस्सेदारी सबसे अधिक है. आईजीएल की कुल बिक्री में 70 प्रतिशत सीएनजी दिल्ली में बिकती है, जबकि शेष 30 प्रतिशत सीएनजी यूपी या हरियाणा के अलग-अलग शहरों में बिकती है.
—————
/ योगिता पाठक
You may also like
उपराष्ट्रपति आज आएंगे ग्वालियर, कृषि विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
माय रीवा सिटीजन ऐप का मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ
Brain Teaser Images: 'दंग' के बीच कहां लिखा है 'दंड', आंखों पर है ऐतबार तो 4 सेकंड में पता करिए जवाब
पहलगाम आतंकी हमले का जब तक बदला पूरा नहीं... केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने खाई कसम का सूरत में ऐलान
विदेशी मुद्रा भंडार... वे 5 कारण जिन्होंने पाकिस्तान को बना दिया पिद्दी, भारत के आगे कहीं नहीं ठहरता यह दुश्मन देश