बाराबंकी, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । जहां एक ओर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और ऊर्जा मंत्री एके शर्मा किसानों को विद्युत सप्लाई और उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो जिसको लेकर बहुत ही संजीदा हैं तो वहीं दूसरी ओर विद्युत विभाग है जो सुधारने का नाम ही नहीं ले रहा है।
बता दें कि तहसील फतेहपुर विद्युत केंद्र से एक मामला प्रकाश में आया है। जहां नंदऊपारा गांव निवासी बंसीलाल पुत्र स्वर्गीय मंगरे यादव ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत कर आरोप लगाया है कि उनका एक किलोवाट का घरेलू कनेक्शन है। उन्होंने बीते 12 माह पूर्व ओटीएस के माध्यम से अपना लगभग पूरा विद्युत बिल जमा किया था, जिसके ठीक बारह महीने बाद उन्हें विभाग ने दोबारा छियानवे हजार नौ सौ छः रुपए का बिल थमा दिया जिससे किसान उपभोक्ता के साथ समूचा परिवार सकते में है। ऐसे में एक बात तो साफ है कि कहीं न कहीं विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपभोक्ताओं को परेशान करने पर अमादा हैं और विद्युत उपभोक्ताओं की समस्या कोई सुनने वाला नहीं है। उक्त मामले पर जब हमारे संवादाता ने विद्युत उपखण्ड अधिकारी तहसील फतेहपुर से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने फोन उठाना तक मुनासिब नहीं समझा जिससे उनका पक्ष नहीं जाना जा सका। फिलहाल उपभोक्ता दर- दर भटकने को मजबूर है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी
You may also like
पुतले` से शादी रचा कर प्रेग्नेंट हुई महिला, बच्चा भी पुतला पैदा किया, बोली- 35 मिनट लेबर पेन हुआ
ब्लड` प्रेशर को नजरअंदाज किया तो तैयार रहिए हार्ट अटैक अंधापन और हड्डियों के टूटने जैसे अंजाम के लिए जानिए कैसे करें काबू
आपके` शरीर के हर तिल का होता है अपना एक महत्व जानिए इनका वैज्ञानिक मतलब
भारी बारिश के कारण घर को हुए नुकसान में काम आएगा होम इंश्योरेंस, जानें कैसे ले सकते हैं लाभ
फार्म` हाउस में चल रहा था कुछ और ही खेल! अंदर 18 लड़के-10 लड़कियां बाहर खड़ी थीं महंगी गाड़ियां. तभी अचानक