रीवा, 4 मई . मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज (रविवार को) एक दिवसीय प्रवास पर रीवा आएंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव रीवा प्रवास के दौरान नगर निगम द्वारा निर्मित माय रीवा सिटीजन ऐप का शुभारंभ करेंगे. नागरिकों की सेवा में यह एक स्मार्ट पहल है, जिसके माध्यम से रीवा के नागरिक नगर निगम की सेवाओं से जुड़कर घर बैठे आवश्यक सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.
जनसम्पर्क अधिकारी एसपी शुक्ल ने बताया कि माय रीवा सिटीजन ऐप में शिकायत पंजीकरण, स्वच्छता, स्ट्रीट लाइट, नाली, सड़क, सीवरेज, पेयजल सहित सेवा ट्रैकिंग और समाधान स्थिति को देखा जा सकेगा. इसके माध्यम से आमजन सुझाव, फीडबैक प्रशासन तक पहुंचा सकेंगे. जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, सम्पत्तिकर, जलकर भुगतान, अनुमति एवं अनापत्ति प्रमाण पत्र व ई चालान सहित अन्य सेवाओं का लाभ ले सकेंगे. ऐप में शिकायत के साथ फोटो अपलोड करने, गूगल मैप आधारित स्थान चिन्हांकन, वन स्टाप प्लेट फार्म में शिकायतों, सेवाएँ, सरल व पारदर्शी इंटरफेस, डैशबोर्ड तथा सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का निराकरण आदि की सुविधा भी रहेगी.
तोमर
You may also like
क्यों मुसलमान पीते हैं बैठकर पानी? विज्ञान देता है ये जवाब!
गैस से जुड़े रोचक मेडिकल तथ्य, जो आपको आज तक पता नहीं होंगे
15 रुपये से कम कीमत वाले ये 4 पैनी स्टॉक है बड़े पावरफुल, 5 दिनों में 20% तक की बढ़त, क्या आपने किया पोर्टफोलियो में शामिल?
महागठबंधन की बैठक को लेकर जदयू का तंज, 'लालू यादव की भावना का भी सम्मान नहीं कर रहे घटक दल के नेता'
Spam Calls Block: स्पैम कॉल्स से हैं परेशान? Airtel, Jio और Vi यूजर्स ऐसे एक्टिवेट करें DND सर्विस