जयपुर, 17 मई . जालौर के बिशनगढ़ रोड पर ऑयल मील के पास एक तेज रफ्तार थार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो चचेरे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि कार बाइक को घसीटते हुए सड़क किनारे पोल से जा टकराई. बाइक सवार एक युवक कार और पोल के बीच फंस गया, जिससे उसका शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया.
कोतवाली थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे की जानकारी कोतवाल अरविंद कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि यह हादसा शुक्रवार रात हुआ. मृतकों की पहचान पहाड़पुरा निवासी भरत (23) पुत्र मीठालाल और मनोहर (25) पुत्र रावतराम चौधरी के रूप में हुई है.
कोतवाल ने बताया कि हादसे में शामिल थार कार जालोर के ऐलाना निवासी गोपाल देवासी के नाम पर रजिस्टर्ड है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि घटना के समय कार कौन चला रहा था.
मृतकों के पड़ोसियों ने बताया कि दोनों युवक जालोर में एक दुकान से मोबाइल लेने जा रहे थे, जिसे मरम्मत के लिए दिया गया था. दोनों हाल ही में भरत के बड़े भाई मनोज की शादी में शामिल होने आए थे. भरत दिल्ली में और मनोहर मुंबई में जूतों की दुकान चलाते थे. दोनों अविवाहित थे. भरत के पिता मीठालाल वेल्डिंग का काम करते हैं, जबकि मनोहर के पिता खेती करते हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
—————
/ रोहित
You may also like
WhatsApp में नया चैट मेमोरी फीचर: आपकी पसंद-नापसंद को याद रखने वाला साथी
PMAY Registration : प्रधानमंत्री आवास योजना के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ी, यहां जानें आवेदन प्रक्रिया
'आपके युग का हिस्सा बनने के लिए भाग्यशाली': स्काई, बुमराह और अय्यर ने वानखेड़े स्टैंड सम्मान पर रोहित को बधाई दी
Infinix Note 50X 5G रिव्यू: कम दाम में अच्छी परफॉर्मेंस, लेकिन डिस्प्ले-कैमरा कितने काबिल?
बाबर आजम ने चुनी अपनी टी20 इलेवन, बुमराह और विराट का नाम गायब, दो भारतीय खिलाड़ी को जगह