Next Story
Newszop

धमतरी : शहर के अधिकांश अटल आवास जर्जर, तीन आवासों की दीवार ढही

Send Push

धमतरी, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । शहर के अधिकांश अटल आवास जर्जर हो चुका है। जान जोखिम में डालकर यहां कई परिवार निवासरत है। इनमें से एक ब्रम्ह चौक पिंक सिटी के पास संचालित जर्जर अटल आवास में निवासरत तीन परिवारों के आवास का दीवार ढह गया है। इस घटना में परिवार के सदस्य बाल-बाल बचे। नगर निगम द्वारा बीते 10 सालों से यहां के रहवासियों को नोटिस दी जा रही थी, लेकिन रहवासी आवास नहीं छोड़ रहे थे।

रामपुर-गोकुलपुर वार्ड में पिंक सिटी कालोनी रोड में संचालित अटल आवास में कई परिवार निवासरत है। यहां के अधिकांश भवन जर्जर हो चुका है। दीवारें भरभराकर गिरने लगी है। मजबूरी के बीच परिवार के लोग जिंदगी काट रहे हैं। तीन परिवारों के आवास की दीवार अचानक ढह गई आवास में निवासरत लोग बाल-बाल बचे। फिलहाल आवास की स्थिति जस की तस है। यहां रहने वाले परिवार स्वयं अपने ढंग से वैकल्पिक व्यवस्था में जुटे हुए हैं। कुछ ही दीवारें गिरी है। सीमा देवांगन, मीना और सरोज के घर की दीवार गिरी है। तीनों घरों के किचन तरफ की पूरी दीवारें गिर गई है। जो वर्तमान में वैसी ही स्थिति में है। बारिश होने पर वहां से घर के अंदर पानी भर जाता है। दीवार गिरने के कारण किचन को बंद करना पड़ा है। अन्य जगहों पर भी भारी दरारें आ गई है। 22 साल से अधिक पुराना आवास है।

अटल आवास निवासी मितानिन भारती सोनी, जयंत्री देवांगन ने आरोप लगाते हुए बताया है कि कई बार इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन मरम्मत नहीं किया जा रहा है। निगम प्रशासन से उनकी मांग है कि जर्जर भवन की मरम्मत करा दें, ताकि यहां रहने वाले लोग सुरक्षित रह सके। मालूम हो कि शहर के विवेकानंद नगर गली नं तीन, पंचवटी कालोनी, रूद्री रोड स्थित कैलाशपति नगर और सोरिद में भी अटल आवास है। यहां के आवासों के भवन भी काफी जर्जर हो चुका है। सालों पुराना है, लेकिन मरम्मत को लेकर शासन-प्रशासन गंभीर नहीं है इसलिए मजबूरी में इन परिवारों को जर्जर आवासों में रहना पड़ रहा है। इस संबंध में महापौर रामू रोहरा ने कहा कि अटल आवास के तीन घरों की दिवारें ढहने की जानकारी मिली है। जल्द ही निरीक्षण करेंगे। आवास में रहने वाले परिवार यदि आवास खाली करेंगे, तो मरम्मत कराया जाएगा। यहां रहने वाले लोग आवास खाली करने तैयार नहीं है। फिर भी निगम प्रशासन अपनी ओर से मरम्मत कराएगा।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Loving Newspoint? Download the app now