जौनपुर ,25 अप्रैल . जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी संगठनों के हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए और पूरी दुनिया में फैले आतंकवाद के खिलाफ शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद मुश्लिम संगठन के लोगों ने अटाला मस्जिद पर पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए आतंकवादी हमले की निंदा की.
इसके साथ ही भारत सरकार से दहशतगर्दों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आतंकवादी हमले में मृत आत्माओं की शांति के लिए अल्लाह से दुआ की साथ ही कहा कि किसी भी कार्यवाही में हम भारत सरकार के साथ हैं. पूरी दुनिया में जितने भी दहशतगर्द हैं उनके खिलाफ सरकार शक्त कार्यवाही करें. हम सभी सरकार के साथ हैं. लोगों ने भारत सरकार जिंदाबाद के नारे भी लगाए. प्रदर्शनकारी निसार अहमद का कहना है कि सरकार इनके खिलाफ कोई शक्त कदम उठाए हम सभी लोग आवाम के साथ है. दहशदगर्दों की कमर तोड़ दे जिससे ये दुबारा आवाज न उठा सके.
/ विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
पाकिस्तान के खिलाफ भारत के मीडिया का बड़ा एक्शन, अब न क्रिकेट मैच, न टीवी शो, न फिल्में
पूरी तरह से गंजे हो चुके व्यक्ति के भी जड़ो से नए बाल फूटने लगते है इस पत्ते के प्रयोग से ⤙
After Hyderabad Defeat, MS Dhoni Admits: “We Fell 15-20 Runs Short”
RLP प्रमुख हनुमान बेनीवाल की जान को खतरा! खुफिया एजेंसी के अलर्ट के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा
ससुर ने रात भर अपनी बहू के साथ किया हलाला. मुस्लिम महिला हो गईं परेशान. वीडियो में दे डाली ये धमकी ⤙