पानीपत, 25 मई . पानीपत के गांव उझा के पास डेरे में रह रही 19 वर्षीय नवविवाहिता की हत्या चारित्र पर शक के आधार पर की गई थी. पुलिस रिमांड के दौरान पति सुभाष, ससुर सुखपाल व सास विधा से हुई पूछताछ में यह खुलासा हुआ है. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि नवविवाहिता किसी दूसरे युवक के संपर्क में थी. रविवार को रिमांड अवधि पूरी होने पर तीनों को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
थाना चांदनी बाग प्रभारी संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने महिला की गला दबाकर हत्या करने के बारे में स्वीकार किया. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि आरोपी पति सुभाष की अपनी पत्नी कुसुम के साथ कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. कहासुनी को लेकर पति सुभाष, उसका पिता सुखपाल व माता विधा कुसुम से रंजिश रखने लगे और तीनों ने मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची. साजिश के तहत आरोपी पति सुभाष 17 मई की शाम फैक्ट्री में काम पर चला गया, ताकि उस पर किसी को शक ना हो. इसके बाद आरोपी पिता सुखपाल व माता विधा ने देर रात कुसुम की गला दबाकर हत्या कर दी. अब तीनों जेल में है.
—————
/ अनिल वर्मा
You may also like
फ्लाईओवर विवाद मामले में सचिव, डीसी और प्रशासक को समन जारी
IPL 2025: SRH बनाम KKR मैच में हेनरिक क्लासेन की शतकीय पारी रही प्ले ऑफ द डे
शुभमन गिल के कप्तान बनने के बाद गावस्कर ने दी सलाह, कहा- खिलाड़ियों का सम्मान पाने के लिए...
गुयाना के 59वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होंगे शशि थरूर
राजस्थान: चाची का शर्मनाक काम! भतीजी का करवा दिया रेप, फिर देती रही ऐसी धमकी