फरीदाबाद, 3 मई . निवेश करवाने के बहाने करोड़ों रुपये की ठगी के मामले में साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने शनिवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता के अनुसार साइबर थाना सैंट्रल में सेक्टर-14, फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि एक डेटिंग एप पर उसकी एक लडकी से बात हुई, जिसके बाद उनकी बातें व्हाट्सएप पर होने लगी. जिसने शिकायतकर्ता को ट्रैडिंग कर मुनाफा कमाने की बात कही और उसने शिकायतकर्ता के पास एक एप का लिंक भेज कर लॉगिन करवाया और शिकायतकर्ता के एक करोड़ दस लाख 85 हजार छह सौ रुपये को ठगों के खाता में भिजवाया. जब पैसे निकालने को कहा तो उससे 24 लाख रूपये की मांग की गई. जिसके बाद उसे पता चला कि उसके साथ फ्राड हुआ है. जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में मामला दर्ज किया गया. साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सत्यम व राज कपूर वासी कानपुर, उतर प्रदेश को कानपुर से गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पाया गया कि आरोपी राज कपूर ठगों के लिए खाता उपलब्ध करवाता था और इसने सत्यम का खाता लेकर आगे ठगों को दिया था जिसके खाता में ठगी के 10 लाख रूपये आये थे. अधिक पूछताछ के लिए आरोपियों को चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.
/ -मनोज तोमर
You may also like
शनिदेव ने 6 राशियों के ऊपर से किया अपना क्रोध शांत, अब होगी ताबड़तोड़ पैसो की बारिश
Gigi Hadid का शानदार लुक इस साल के Met Gala में
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने MET गाला 2025 में जोड़े के लक्ष्यों को फिर से स्थापित किया
Chanakya Niti: परिवार में एकता रखने के लिए घर के मुखिया में होनी चाहिए ये गुण. फिर हमेशा रहेगी सुख-शांति 〥
Unified Pension Scheme (UPS) 2025: New Rules, Benefits, Eligibility, and Application Deadline Explained