मुंबई, 20 मई . राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने आज सुबह मुंबई के राजभवन में महायुति के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन की मौजूदगी में हुआ.
राज्यपाल ने भुजबल को शपथ दिलाई. इस अवसर पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और एनसीपी प्रमुख अजित पवार के साथ-साथ महायुति सरकार के अन्य प्रमुख मंत्री भी मौजूद रहे. उपमुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि भुजबल पहले भी मंत्री रह चुके हैं और उनके अनुभव से महाराष्ट्र सरकार को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री फडणवीस दिग्गज नेता के विभाग पर फैसला करेंगे.
उल्लेखनीय है कि भुजबल ने बाबा साहब ठाकरे की शिवसेना से राजनीति की शुरुआत की थी. वह पार्षद, महापौर, विधायक और मंत्री बने. महाराष्ट्र के मंत्री और राज्य भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने भुजबल को राज्य मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने का स्वागत किया है.
सनद रहे दो जुलाई, 2023 को जब अजित पवार ने अपने चाचा और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार से नाता तोड़कर भाजपा से हाथ मिला लिया था, तो उनके साथ महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने वाले वरिष्ठ पार्टी नेताओं में से एक वरिष्ठ नेता छगन भुजबल भी थे.
—————
/ मुकुंद
You may also like
सरकार का लक्ष्य बिहार को कृषि नवाचार का मॉडल राज्य बनाना है : विजय कुमार सिन्हा
बिहार : स्थानीय उत्पादकों के लिए पटना में अंतरराष्ट्रीय क्रेता-विक्रेता सम्मेलन महत्वपूर्ण साबित हुआ
झारखंड शराब घोटाले पर हमने पहले ही किया था आगाह, सीबीआई जांच से बचने के लिए हुई एसीबी की कार्रवाई : बाबूलाल मरांडी
प्रयागराज : करछना समेत उत्तर मध्य रेलवे के 9 स्टेशनों को नई पहचान, पीएम मोदी 22 मई को करेंगे लोकार्पण
मंगलवार को हनुमानजी को प्रसन्न करने के उपाय