मुरादाबाद, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में थाना मूंढापांडे क्षेत्र में बाढ़ के पानी से बचने के लिए संभल निवासी एक युवक 14 घंटे जंगल में पेड़ पर चढ़ा रहा। इसकी सूचना उसने मोबाइल से काॅल कर परिजनों को दी। इस जानकारी पर रिश्तेदार और ग्रामीण एक्टिव हुए और गोताखोरों की टीम ने अभियान चलाकर साेमवार सुबह उसे पेड़ से सकुशल रेस्क्यू किया।
संभल जिले के ग्राम मैथरा थाना कुढ़फतेहपुर निवासी सत्यपाल (22) रविवार की सुबह प्राइवेट वाहन से मूढांपांडे के दूपेड़ा रौंडा स्थित ननिहाल आया था। ननिहाल से वह शाम करीब पांच बजे वापस अपने घर जाने के लिए पैदल गांव से बाहर हाइवे की ओर जा रहा था। हाइवे से पहले ही वह सड़क पर
आए बाढ़ के पानी में बहने लगा। बाढ़ के पानी से बचने के लिए वह एक पेड़ पर चढ़ गया और पूरी रात पानी कम होने का इंतजार करने लगा। पानी
कम न हाेने पर आज सुबह छह बजे से उसने मोबाइल पर परिजनों को सूचना दी कि वह बाढ़ के पानी से बचने के लिए पेड़ पर चढ़ा है। उसने रात जैसे तैसे काट ली है। इस जानकारी के मिलते ही ननिहाल से रिश्तेदार हरिओम व अन्य ग्रामीणों के साथ रौंडा चौकी पहुंचे। सूचना मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई।
स्थानीय प्रधान भूरा मोहम्मद आरिफ, सूर्यकांत शर्मा अन्य गोताखोरों के साथ बाढ़ के पानी में फंसे युवक काे रेस्क्यू के लिए अभियान चलाया और
जंगल के पेड़ से सकुशल युवक काे उतारा गया। पुलिस ने युवक को परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
उल्लेखनीय है कि बीते दिनाें में रामगंगा नदी में आए उफान के चलते जिले के कई इलाकाें में बाढ़ की स्थिति बन गई थी।हालांकि रविवार से कई
जगहाें से पानी कम हाे रहा है। प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एसडीआरएफ, पीएसी और अन्य विभागों को अलर्ट पर रखा है। डीएम अनुज सिंह ने अधिकारियों को देर रात तक स्थिति की निगरानी और फंसे लोगों की मदद के निर्देश दिए हैं।
——————-
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
Carrier Horoscope : गजकेसरी योग में बजरंगबली की कृपा से मिलेगा प्रमोशन और धन लाभ, जाने किसे आर्थिक मामलो में रहना होगा सावधान
ये साधारण सा दिखने वाला कड़ी पत्ता 15ˈ खतरनाक बीमारियों को करता है जड़ से खत्म तरीका जान लीजिए वरना पछताएंगे
पेट की सफाई उतनी ही ज़रूरी है जितनीˈ कढ़ाई से चिकनाई हटाना. ये 1 नुस्खा कढ़ाई पर जमी जिद्दी चिकनाई की तरह अंदर तक की गंदगी को कर देगा साफ़
40 साल का बॉलीवुड एक्टर है टॉक्सिक पति,ˈ पत्नी को लिप्सटिक लगाने की भी नहीं देता इजाजत
होटल में मिलने आई थी बॉयफ्रेंड से कमरेˈ में पहुंचते ही किया गर्लफ्रेंड ने किया ऐसा काम जो किसी ने सोचा भी न होगा