जौनपुर,25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . सुजानगंज थाना क्षेत्र के फत्तूपुर गांव में शुक्रवार सुबह झाड़ी में एक व्यक्ति का शव मिला. मृतक की पहचान सुल्तानपुर के हरिपुर, करौंदी कला निवासी बसंतू पाल (52) के रूप में हुई. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
Saturday सुबह मृतक की पत्नी मालती देवी ने दो लोगों के खिलाफ तहरीर दी. इसके बाद पुलिस टीम ने जौनपुर के परसथ (बेलवा बाजार) निवासी त्रिवेणी पाठक और वाराणसी के कजाकपुर धोबीघाट निवासी सत्तन को गिरफ्तार किया. उनके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद हुआ है.इस मामले में Saturday को जानकारी देते हुए अपर Superintendent of Police ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक बसंतू पाल झाड़फूंक का काम करता था. गिरफ्तार आरोपियों में से एक, सत्तन की पत्नी को लगभग 10 वर्षों से बच्चा नहीं हो रहा था. इसके लिए सत्तन ने अपनी पत्नी का झाड़फूंक बसंतू पाल से करवाया था.आरोपियों ने झाड़फूंक के नाम पर बसंतू पाल को काफी पैसे दिए थे, लेकिन उन्हें कोई लाभ नहीं हुआ. इसके बाद आरोपियों ने अपने दिए गए पैसे वापस मांगे. इसी विवाद के चलते आरोपियों ने बसंतू पाल की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी और शव को निर्जन स्थान पर झाड़ी में फेंक दिया था.पुलिस ने इस मामले का अनावरण करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है.
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने की एआई 'महाभारत: एक धर्मयुद्ध' की तारीफ

AUS vs IND 2025: 'गौतम गंभीर को इतने बदलाव करने की कोई आवश्यकता नहीं' पूर्व सेलेक्टर का चौंकाने वाला बयान

महिला विश्व कप: भारत और बांग्लादेश मैच बारिश की वजह से रद्द, दोनों टीमों के बीच बंटे 1-1 अंक

जान के टुकड़े ने, जमीन के टुकड़े के लिए मां को` ही दफना दिया! फिर खुद कर बैठा… हैवानियत की हद पार

WhatsApp पर दिया 500% रिटर्न का झांसा, नोएडा में बुजुर्ग से 80 लाख की ठगी, उड़ाई जीवनभर की जमापूंजी




