प्रयागराज, 05 सितम्बर (Udaipur Kiran) । कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में आयोजित की जा रही 90वीं इंटर रेलवे एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025-26 में उत्तर मध्य रेलवे की मानसी ने हाईजम्प में 1.81 मीटर छलांग के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। मानसी उत्तर मध्य रेलवे, मुख्यालय के वाणिज्य विभाग में कनिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत हैं।
यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि मानसी ने इससे पूर्व 89वीं सीनियर स्टेट एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025-26 में 1.82 मीटर हाईजम्प के साथ गोल्ड मेडल प्राप्त किया था एवं बेंगलुरु में आयोजित 63वें ओपन नेशनल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 2024-25 में 1.78 मीटर हाईजम्प के साथ रजत पदक प्राप्त किया था।
इस एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में उत्तर मध्य रेलवे से भाग ले रही टीम में टीम मैनेजर दिवाकर शुक्ला एवं टीम कोच रागिनी गौड़ अपनी टीम का उत्साह वर्धन कर रही हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
You may also like
पीएम मोदी को दोस्त बताया और ईयू से टैरिफ़ लगाने की अपील, ट्रंप भारत पर नरम भी और 'गरम' भी
Asia Cup 2025: भारत के खिलाफ सिर्फ 57 रनों पर सिमटी यूएई की पारी, कुलदीप ने गेंद से बरपाया कहर
नेपाल को इस समय कौन चला रहा है और राष्ट्रपति समेत सारे नेता कहां हैं?
'मंदिर देखने गए थे लेकिन ये यात्रा डरावना सपना बन गई', नेपाल में फंसे भारतीयों की आपबीती
दुनिया की खबरें: नेपाल में हिंसक प्रदर्शन में 25 लोगों की मौत, 600 घायल और फ्रांस में सरकार के खिलाफ उतरे लोग