नई दिल्ली, 23 मई . दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (डीएमआरसी) ने रविवार को कुछ मेट्रो लाइनों की सेवाएं एक घंटे पहले, सुबह 06 बजे से शुरू करने का फैसला किया है. यह व्यवस्था संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए की गई है.
डीएमआरसी के अनुसार आमतौर पर रविवार को मेट्रो सेवाएं सुबह 07 बजे शुरू होती हैं, लेकिन इस परीक्षा को ध्यान में रखते हुए लाइन-7 (पिंक लाइन), लाइन-8 (मैजेंटा लाइन) और लाइन-9 (ग्रे लाइन) पर मेट्रो ट्रेनों की शुरुआत सुबह 6 बजे से की जाएगी.
डीएमआरसी ने स्पष्ट किया कि अन्य सभी मेट्रो लाइनों पर मेट्रो सेवाएं रविवार के सामान्य समयानुसार यानी सुबह 7 बजे से ही शुरू होंगी.
इस निर्णय से हजारों यूपीएससी परीक्षार्थियों को समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचने में मदद मिलेगी. डीएमआरसी ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले समय की पुष्टि कर लें और समय से पहले स्टेशन पर पहुंचें.
—————
/ कुमार अश्वनी
You may also like
खुशखबरी! राजस्थान सरकार का कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, 5वें और 6ठे वेतनमान वालों का DA 11% और 6% बढ़ा
Petrol-Diesel Price: राजस्थान में आज इतनी कम हो गई है पेट्रोल की कीमत, जान लें आप
पांच गेंदों में बदली कहानी, हैदराबाद ने कैसे दी आरसीबी को संभलने की 'चेतावनी'
मप्रः मूंग की खेती के विकल्पों पर आज कृषि वैज्ञानिक करेंगे प्रबोधन
राजस्थान: भीलवाड़ा के स्वस्ति जैन मंदिर में सवा करोड़ की चोरी, सोना-चांदी ले उड़े चोर, CCTV में कैद हुई घटना