रांची, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र स्थित छोटा तालाब में बुधवार को एक युवक के डूबने की सूचना है। इसके बाद स्थानीय लोग पानी में उतर कर युवक की खोजबीन कर रहे हैं और मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ लगी हुई है।
वहीं दूसरी तरफ काफी खोजबीन करने के बाद जब युवक का कोई पता नहीं चला तो, लोग एनडीआरएफ की टीम को बुलाने का मांग कर रहे हैं।
डूबे युवक का नाम रिज़वान बताया जा रहा हैं। घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार रात तीन दोस्त यहीं बैठे हुए थे, जिसमें एक दोस्त डूब गया और उसके बाद दोनों दोस्त फरार हो गए। मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद हैं। स्थानीय लोगों में रिजवान के डूबने के बाद से आक्रोश हैं। ग्रामीणों ने पुरानी रांची से मारवाड़ी कॉलेज जाने वाले मार्ग को जाम कर दिया है। इस वजह से यातायात बाधित हो गया।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम लोगों को समझाने और जाम खुलवाने का प्रयास कर रही है, लेकिन लोग एनडीआरएफ के आने तक हटने को तैयार नहीं हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
Natural breast size increase : नेचुरल तरीके से ब्रेस्ट साइज बढ़ाएं, ये 5 उपाय हैं कमाल!
हो गया कन्फर्म, 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का हिस्सा होंगे बॉबी देओल
बर्थडे स्पेशल : 'जब वी मेट' के लिए पहले भूमिका चावला को किया गया था साइन, जानें क्यों हुईं करीना से रिप्लेस
आईसीसी वनडे रैंकिंग : टॉप-10 में 9 स्पिनर, जानें कौन है अकेला तेज गेंदबाज?
पाकिस्तान के कराची में बारिश से 11 लोगों की मौत