जयपुर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . जिले में उच्च रक्तचाप, मधुमेह और कैंसर जैसी गैर-संचारी बीमारियों (एनसीडी) के लिए आगामी 31 अक्टूबर को एक दिवसीय सघन एनसीडी स्क्रीनिंग अभियान का आयोजन किया जाएगा.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय डॉ. मनीष मित्तल ने बताया कि सभी चिकित्सा संस्थानो पर एक दिवसीय जांच अभियान के अंतर्गत 31 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा, जिसमे आमजन की उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर व अन्य गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी.
उन्होंने बताया कि वर्तमान में गैर-संचारी रोगों में उल्लेखनीय वृद्धि देखी जा रही है. मधुमेह के लक्षणों को किसी को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. इसके लक्षणों में धुंधली दृष्टि, भूख में वृद्धि, घावों का देर से भरना, थकान, लगातार प्यास लगना, अचानक वजन कम होना और बार-बार पेशाब आना शामिल हैं.
उन्होंने आमजन से आव्हान किया कि अपने स्वास्थ्य की जिम्मेदारी लें और 31 अक्टूबर को गैर-संचारी बीमारियों (एनसीडी) के लिए जांच अभियान में शामिल हों. साथ ही अपने नजदीकी चिकित्सा संस्थान पर स्वास्थ्य परीक्षण करवाएं.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like

इतिहास के पन्नों में 29 अक्टूबर : विश्व स्ट्रोक दिवस -जागरूकता ही बचाव का सबसे बड़ा हथियार

सुपरमार्केट से खरीदा हेयर डाई और अगले ही दिन अस्पताल पहुंची` लड़की, वजह जानकर दंग रह जाएंगे

क्यों हैं अमरूद की पत्तियां इतनी खास? बीमारियों को दूर भगाने` वाले कमाल के फायदे जानें

दहेज लेने से दूल्हे ने कर दिया माना, लेकिन नहीं माने` ससुरालवाले और दिया इतना महंगा तोहफा

हरी मिर्च खाने वालों पहले एक बार जरूर पढ़ ले ये` पोस्ट फिर मत बोलना बहुत देर बाद लगा पता





