दार्जिलिंग, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . शहर के महाकाल मंदिर में ‘मिनी स्कर्ट’ या ऐसी कोई भी छोटी पोशाक पहनकर प्रवेश करने पर पाबंदी लगा दी गई है.मंदिर कमेटी द्वारा एक पोस्टर भी लगाया गया है.
इसमें लिखा है कि महिलाओं को स्कर्ट पहनकर मंदिर परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं है.
दरअसल, दार्जिलिंग में साल भर बड़ी संख्या में पर्यटक आते है. विभिन्न पर्यटन स्थलों के साथ-साथ, महाकाल मंदिर भी एक पर्यटन स्थल है. प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग मंदिर में पूजा-अर्चना करने आते है. इस बार मंदिर में महिलाओं के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया है.
हालांकि, मंदिर में एक वैकल्पिक व्यवस्था भी की गई है. अगर कोई स्कर्ट पहनती भी है, तो मंदिर में प्रवेश के लिए एक लंबा घाघरा पहनाया जाएगा. वहीं से उन्हें वह पोशाक पहनकर मंदिर में प्रवेश करना होगा. हालांकि इस तरह के दिशा-निर्देश से श्रद्धालुओं में असंतोष है, लेकिन कई लोगों ने मंदिर अधिकारियों की इस पहल की सराहना की है.——————-
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like

दिल्ली की हवा में छाने लगी स्मॉग की मोटी परत, लोगों को होने लगी घुटन

Sheikh Hasina:बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना नहीं छोड़ेगी भारत, कहा -अभी कोई योजना नहीं

केरल : राज्य भाजपा अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने टीवी रिपोर्टर और अधिकारियों को भेजा 100 करोड़ का मानहानि नोटिस

वाणिज्य मंत्री ने निर्यात परिषद और उद्योग संगठनों के साथ बैठक कर निर्यात बढ़ाने पर चर्चा की

मगध और शाहबाद से भर जाएगी एनडीए की झोली : दयाशंकर सिंह





