Next Story
Newszop

प्रोफेसर की भूमिका निभाने वाले '3 इडियट्स' फेम अभिनेता अच्युत पोतदार का निधन

Send Push

मुंबई, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । मनोरंजन जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। वरिष्ठ अभिनेता अच्युत पोतदार का 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया। लंबे समय से वे उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। उनकी 18 अगस्त को तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। तमाम कोशिशों के बावजूद डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके और उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से फिल्म जगत में गहरा शोक है।

अच्युत पोतदार उन कलाकारों में से रहे, जिन्होंने अपने सादगी भरे अंदाज और नैसर्गिक अभिनय से दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी। उन्होंने अपने अभिनय सफर की शुरुआत साल 1980 में फिल्म ‘आक्रोश’ से की थी, जिसमें नसीरुद्दीन शाह और ओम पुरी जैसे दिग्गज उनके साथ थे। इसके बाद उन्होंने न सिर्फ हिंदी, बल्कि मराठी सिनेमा में भी अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई। करीब चार दशकों लंबे करियर में अच्युत पोतदार ने 125 से अधिक फिल्मों में काम किया। उनकी भूमिकाएं भले ही कभी-कभी सहायक पात्रों में रही हों, लेकिन उनके अभिनय की सच्चाई और सहजता हर किरदार को यादगार बना देती थी।

आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘3 इडियट्स’ में उन्होंने प्रोफेसर की भूमिका निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया था। इसके अलावा वे ‘लगे रहो मुन्ना भाई’, ‘रंगीला’, ‘परिणीता’, ‘वास्तव’, ‘फेरारी की सवारी’, ‘दबंग 2’ और ‘भूतनाथ’ जैसी लोकप्रिय फिल्मों में नजर आए। हर फिल्म में उन्होंने अपने अलग अंदाज से योगदान दिया और यह साबित किया कि वे किसी भी किरदार में ढल जाने की क्षमता रखते हैं। फिल्मों के अलावा वे कई टीवी धारावाहिकों का भी हिस्सा रहे और वहां भी अपने मजबूत अभिनय से पहचान बनाई। अच्युत पोतदार के निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। सह-कलाकारों, निर्देशकों और उनके चाहने वालों ने सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की।————

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Loving Newspoint? Download the app now