लखनऊ, 17 मई . लखनऊ के बख्शी का तालाब साढ़ामऊ स्थित राम सागर मिश्र हॉस्पिटल एनक्यूएएस (राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक) के मानकों पर खरा उतरा है. हॉस्पिटल को एनक्यूएएस के लिए उपयुक्त पाया गया है. शनिवार को हॉस्पिटल को प्रमाण पत्र के लिए चुना गया. अब अस्पताल में विशेष सुविधाओं के साथ अन्य आवश्यक संशाधनाें में भी वृद्धि की जाएगी. ताकि मरीजाें काे और गुणवत्तापरक इलाज मुहैया कराया जा सके. प्रतिदिन 1200 से अधिक मरीज ओपीडी में आ रहे हैं. यहां पर इमरजेंसी सेवाओं का भी संचालन हो रहा है.
अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वीके शर्मा ने बताया कि एनक्यूएएस प्रमाण-पत्र के लिए हॉस्पिटल का चुना जाना बेहद खुशी की बात है. हॉस्पिटल के डॉक्टर व कर्मचारियों की मेहनत रंग लाई. इससे डॉक्टर व कर्मचारियों को और बेहतर काम करने की प्रेरणा मिलती है.
उन्होंने बताया कि एनक्यूएएस से हॉस्पिटल को और बेहतर करने में मदद मिलेगी. प्रत्येक बेड के हिसाब से 10 हजार रुपये प्रत्येक वर्ष मिलेंगे. यह क्रम तीन साल तक चलेगा. इसकी 75 प्रतिशत धनराशि अस्पताल को बेहतर बनाने पर खर्च की जा सकेगी. जबकि 25 फीसदी प्रोत्साहन धनराशि कर्मचारियों में वितरित की जाएगी.
चिकित्सालय के एनक्यूएएस टीम में चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुमित महाजन, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ यू एस लाल, डॉ एस के सिंह, डॉ गिरीश पांडे, हॉस्पिटल मैनेजर डॉ अभिषेक सिंह , चीफ फार्मेसिस्ट राजेश झा, वरिष्ठ सहायक अरविंद श्रीवास्तव और सभी चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ ने खुशी जाहिर की है.
स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दिया और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित एवं मार्गदर्शन किया. महानिदेशक डॉ. आरपीएस सुमन और एडी मंडल लखनऊ डॉ. जीपी गुप्ता व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन बी सिंह ने भी बधाई दी और और प्रसन्नता व्यक्त की है.
—————–
/ बृजनंदन
You may also like
बेकाबू होकर बाइक ई रिक्शा में घुसी, बाइक सवार की मौत, साथी घायल
करीना ने स्टार किड्स पर खुल कर की बात, कहा- फिल्मी सफलता के लिए जरूरी नहीं है कि...
कांग्रेस नेता के घर में डकैती डालने वाला नौकर अपने साथी सहित गिरफ्तार
50 हजार की रिश्वत लेते डीएसपी का दलाल ट्रैप
डिग्रियों के फर्ज़ीवाड़े के खेल का इनामी आरोपित गिरफ्तार