मीरजापुर, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . चुनार कोतवाली क्षेत्र के समसपुर गांव के पास बुधवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर एक 70 वर्षीय वृद्ध का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी.
सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जांच में पाया गया कि वृद्ध की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है. मृतक की शिनाख्त उसके पास से मिली एक पर्ची के आधार पर Assam राज्य के सुआलकुची निवासी माहिम कालिता (70) पुत्र स्वर्गीय गोलाप कालिता के रूप में हुई.
पुलिस के अनुसार, माहिम कालिता की गुमशुदगी सुआलकुची थाने में दर्ज थी. वह छह दिन पहले घर से बिना बताए निकले थे. शव की पहचान मृतक के भांजे निकुंद दास ने की, जो परिजनों के साथ उनकी तलाश में वाराणसी पहुंचे थे.
परिजनों ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहे थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like

पंजाबी फिल्म 'बड़ा करारा पूदणा' का जबरदस्त ट्रेलर आउट, 7 नवंबर को रिलीज होगी उपासना सिंह की मूवी

Bihar Election 2025: नीतीश ने सिर्फ 4 ही मुस्लिम उम्मीदवार क्यों उतारे? किस पार्टी ने मुसलमानों को दिए सबसे अधिक टिकट, जानें

अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त पंतजलि इमरजेंसी एण्ड क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल हरिद्वार में शुरू

छत्तीसगढ़ में मृत्यु भोज के भोजन से हाहाकार, एक हफ्ते में पांच लोगों की मौत, कई बीमार

हॉकी: भारत ए पुरुष और महिला टीम का चीन दौरा सफल रहा





