शिमला, 17 मई . हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. इसमें एक अज्ञात व्यक्ति ने एक माह के बछड़े के साथ अप्राकृतिक यौन कृत्य किया. यह अमानवीय घटना बालूगंज थाना अंतर्गत साधुपुल इलाके की है. बछड़े की मालकिन ने पुलिस को शिकायत दी है.
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि देर रात उनके घर के पास अचानक उनका कुत्ता जोर-जोर से भौंकने लगा. शक होने पर वह अपनी बेटी के साथ बाहर निकलीं तो देखा कि उनकी गौशाला के पास कुछ संदिग्ध गतिविधि हो रही थी. जैसे ही वे पास पहुंचींतो एक अज्ञात शख्स गौशाला से बाहर आया और उन्हें धक्का देकर मौके से फरार हो गया.
इसके बाद जब उन्होंने गौशाला के भीतर जाकर देखा तो बछड़े की हालत देख कर उन्हें संदेह हुआ कि उसके साथ यौन हिंसा हुई है. उन्होंने तत्काल स्थानीय पुलिस थाना को सूचित किया. पशु चिकित्सा अधिकारी की टीम मौके पर पहुंची और बछड़े का मेडिकल परीक्षण किया.
पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 333 बीएनएस और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1968 की धारा 11 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की पहचान के प्रयास जारी हैं.
पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
—————
/ उज्जवल शर्मा
You may also like
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के साथ 4 दिन की लड़ाई, आखिर इस जंग में भारत को क्या मिला? समझिए पूरी ABCD
ग़ज़ा के मुद्दे पर यूएन चीफ़ ने अरब देशों के नेताओं से की ये अपील
ट्रंप ने एपल से कहा भारत छोड़ो लेकिन क्या अपने पैर जमा चुकी कंपनी ऐसा कर पायेगी?
जसप्रीत बुमराह ने डीसी के खिलाफ मैच से पहले नेट्स में जड़े बड़े-बड़े शॉट्स, यहां देखें वीडियो
RPSC की इस परीक्षा में रिकॉर्ड स्तर पार दर्ज की गई गैरहाज़िरी, 95% से अधिक अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा