मुरादाबाद 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) . राजभाषा पखवाड़ा- 2025 के अंतर्गत प्रतिदिन आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को Monday मंडल रेल प्रबंधक संग्रह मौर्य द्वारा मंडल कार्यालय, मुरादाबाद के मनन सभागार में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया.
उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने मुरादाबाद मंडल में 14 सितम्बर से राजभाषा पखवाड़ा-2025 का आयोजन किया जा रहा है. जिसके अंतर्गत प्रतिदिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया I प्रतिदिन आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में अनेक कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया. आज राजभाषा पखवाड़ा-2025 के अंतिम दिवस पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय ,मुरादाबाद के मनन सभागार में पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया I
पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम में राजभाषा अधिकारी जीपीएस चौहान ने मंडल रेल प्रबंधक संग्रह मौर्य तथा अपर मंडल रेल प्रबंधक/परिचालन एवं अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी पारितोष गौतम, अपर मंडल रेल प्रबंधक/इंफ्रा एसपी तिवारी का स्वागत किया.
अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी पारितोष गौतम के संरक्षण में तथा राजभाषा अधिकारी जीपीएस चौहान के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
मंडल रेल प्रबंधक संग्रह मौर्य द्वारा कार्मिक शाखा एवं सुरक्षा शाखा को संयुक्त रूप से तथा मुरादाबाद लोको को राजभाषा शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया. मंडल के अनेक शाखा अधिकारीगण एवं राजभाषा पखवाड़ा-2025 के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग लेने वाले कर्मचारीगण कार्यक्रम में उपस्थित रहे I
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
'द्रोणाचार्य अवॉर्ड' पाने वाली पहली महिला हॉकी कोच, जिन्होंने समाज से लड़कर देश को दिलाए मेडल
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर धूम्रपान से जुड़े उत्पादों की बिक्री पर एनएचआरसी ने मांगी रिपोर्ट
RSS के कार्यक्रम में पीएम मोदी ने जारी किया डाक टिकट और स्मृति सिक्का, पहली बार सिक्के पर भारत माता की छवि
बिहार चुनाव: अंतिम मतदाता सूची जारी, कुल मतदाता संख्या 7.42 करोड़
"Gold Rate Today" महानवमी पर सोने के रेट ने दिया झटका, 1.18 लाख हुआ रेट, देखें 22-24 कैरेट के कितने बढ़े दाम?