दुमका, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) . किशोरी लाखो उर्फ काजल हत्याकांड का सरैयाहाट पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्या में संलिप्त किशोरी के पिता सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर sunday को जेल भेज दिया.
गिरफ्तार आरोपितों में किशोरी का पिता निर्मल हाजरा, दिग्घी गांव निवासी विभीषण पासवान एवं काजल पासवान है. हालांकि एकतरफा प्यार करने वाला हत्या में शामिल आशिक अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है. इसकी जानकारी इंस्पेक्टर विशुनदेव पासवान ने देते sunday को बताया कि थाना क्षेत्र के दिग्घी गांव में 17 वर्षीय लाखो उर्फ काजल से ककनी गांव का एक युवक एकतरफा प्यार करता था और उससे शादी का ख्वाब देख रहा था.
जबकि काजल बरहेट गांव के दिलखुश से प्यार करती थी. काजल के परिजन भी उसके ककनी वाले आशिक से उसकी शादी कराना चाहते थे, लेकिन काजल को वह पसंद नहीं था. उसने उससे शादी से इंकार कर दिया था. बीते 28 अक्टूबर को साजिश के तहत काजल के एक रिश्तेदार और उसका सनकी आशिक उसे पास के जंगल में ले गए. जहां पर दोनों ने उसपर शादी का दबाव बनाया, लेकिन वह नहीं मानी. इसके बाद उसी दिन रात में काजल के पिता और दो अन्य लोगों को जंगल में बुला बताया कि वह शादी के लिए तैयार नहीं है. फिर वहीं पर उसकी हत्या की साजिश रची गई. सभी ने मिलकर पहले काजल के दोनों हाथ पैर को बांधा और फिर बेरहमी से उसकी गर्दन को धारदार हथियार से काट दिया. हत्या के बाद काजल के गर्दन को एक कपड़े से पेड़ पर लटका दिया और उसके शरीर को उसी जगह जमीन पर रख दिया.
इंस्पेक्टर ने बताया कि काजल की हत्या के बाद उसके पिता ने काजल के प्रेमी दिलखुश पर उसकी बेटी को गायब करने का आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज कराई. इसी बीच पुलिस को तीनघरा टोला के जंगल से एक शव मिला. जिसकी शिनाख्त काजल के चाचा ने अपनी भतीजी के रूप में की. पुलिस ने मौके पर जब काजल के पिता को बुलाया तो वह नहीं पहुंचा. धर से अलग युवती के सिर को उसके बाल को बांधकर लटकाया गया था. साथ ही जिस युवक पर काजल के पिता ने बेटी का गायब करने का आरोप लगाया था. वह पहले ही काम के लिए बाहर जा चुका था. इन्हीं बातों से पुलिस का शक परिजनों पर गया. जब पुलिस ने काजल के पिता को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ शुरू की तो उसने सबकुछ बयां कर दिया. जानकारी के अनुसार काजल से शादी का ख्वाब देख रहा उसका एकतरफा आशिक और परिजनों को काजल का किसी दूसरे युवक की तरफ झुकाव हत्या की वजह बनी. पुलिस जांच टीम का नेतृत्व थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार कर रहे थे.
हंसडीहा सर्कल इंस्पेक्टर विशुन देव पासवान ने बताया कि तकनीकी साक्ष्य और परिजनों के जरिये दिए बयान के बाद पुलिस को हत्याकांड को लेकर संदेह हुआ. पूछताछ पर किशोरी के पिता ने सब कुछ बता दिया. हत्या में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य की तलाश जारी है.
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like

सीएम दरबार पहुंची गुहार तो मिलना शुरू हुआ नोएडा के कई सेक्टर और सोसाइटी में गंगाजल सप्लाई शुरू

फांसी का फंदा कैसे लगाएं? ChatGPT ने यूजर्स को बताया तरीका, कंपनी पर दायर हुए 7 मुकदमे

सर्दियों में नहाना है, तो गाना बदलिए

मुर्शिदाबाद की फैक्ट्रियों में बन रहे बम-बंदूकें, दिलीप घोष ने सरकार से की कार्रवाई की मांग

Cancer Love Horoscope 2026 : कर्क राशि की लव लाइफ रहेगी खुशियों और रोमांस भरी, मिटेंगी सारी गलतफहमियां




