गोरखपुर, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . क्षत्रिय कल्याण समिति Uttar Pradesh के स्थापना दिवस व प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न हुआ . कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेंद्र सिंह पूर्व विधायक रहे . कार्यक्रम की अध्यक्षता बृजेश सिंह ने किया . विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश सिंह, रणविजय चंद ,अजय शाही,अजय सिंह एडवोकेट, डॉक्टर चारु शीला सिंह आंचल बहादुर शाही रहे . संचालन आनंद सिंह ने किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुरेंद्र सिंह ने कहा कि क्षत्रिय जाति नहीं ,क्षत्रिय धर्म है और समाज व राष्ट्र की सुरक्षा करना ही क्षत्रिय धर्म है और क्षत्रिय धर्म को अलग नहीं किया जा सकता संगठित क्षत्रिय समाज देश और धर्म की रक्षा करता है लोकतंत्र में संगठित समाज ही अपने अधिकारों को सुरक्षित कर सकता है. क्षत्रिय कल्याण समिति ने प्रतिभाओं को पुरस्कृत कर समाज उपयोगी कार्य कर रहा है.
इस अवसर पर ओम प्रकाश सिंह प्राचार्य दिग्विजय नाथ ने कहा कि सशक्त समाज ही अपने अधिकारों का संरक्षण कर सकता है.
अजय सिंह एडवोकेट ने कहा कि क्षत्रिय इस देश और धर्म की सुरक्षा हमेशा से करता रहा है और वर्तमान में संगठित होकर ही कर सकता है . कार्यक्रम में रणविजयचंद ने ने कहा कि देश धर्म और समाज की रक्षा करना क्षत्रिय धर्म है कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत हरिश्चंद्र सिंह ने किया. संस्थान का उद्देश्य समाज के प्रतिभाओं को पहचान कर उन्हें निखारने का काम किया जाए और प्रबंधक हर्षवर्धन सिंह ने आभार ज्ञापित किया.
कार्यक्रम में विभिन्न प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय
You may also like
गेविन लार्सन दोबारा बने न्यूजीलैंड के चयन प्रबंधक
मिर्गी के सबसे आसान 20 रामबाण घरेलु उपाय, जरूर पढ़े` और शेयर करे
चलती ट्रेन से मोबाईल गिर जाए तो ऐसे आसानी से` मिल जाएगा, बस फॉलो करनी होगी ये स्टेप्स
Stocks in News 17 October 2025: Waaree Energies, Infosys सहित इन 10 शेयरों पर आज रहेगी नजर
तंत्र-मंत्र किया फिर बेस्ट फ्रेंड ने जबरन बदलवा दिया जेंडर` 18 दिन तक… करता रहा ये गंदा काम