रायपुर, 21 मई . रायपुर रेलवे स्टेशन के पास बुधवार सुबह करीब 7 बजे बड़ा हादसा हो गया. बिलासपुर से रायपुर स्टेशन की तरफ आ रही मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी और आरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. यह हादसा रायपुर के चुनाभट्टी के पास हुआ है. हादसे के बाद ट्रेनों को प्लेटफार्म पांच और छह से डायवर्ट कर चलाया जा रहा है.
रेलवे के अधिकारियाें ने बताया कि बिलासपुर से दुर्ग की ओर जा रही मालगाड़ी के दो रैक रायपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने से ठीक पहले पटरी से उतर गए. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे और आरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जहां रैक को पटरी पर लाने का काम किया गया. पीक आवर में हुई घटना के बाद स्टेशन के प्लेटफार्म एक, दो और तीन पर आने वाली ट्रेनों को चार, पांच और छह प्लेटफार्म से डायवर्ट कर निकाला जा रहा है.
—————
/ गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
कोलकाता की मॉडल का इंडिया गेट पर विवादास्पद डांस वीडियो वायरल
खुजदार स्कूल बस हमला: पाकिस्तान में अमेरिकी प्रभारी क्या बोलीं
क्या आपका AC आपकी जेब पर भारी पड़ रहा है? जानें कैसे 2 डिग्री से बचा सकते हैं हजारों रुपये!
'एक देश, दो कानून' 24 घंटे में खत्म की गई राहुल गांधी की सदस्यता फिर कंवरलाल मीणा 21 दिन बाद विधायक कैसे, जूली का सरकार पर हमला
चोट के कारण जोफ्रा आर्चर वेस्टइंडीज वनडे सीरीज से बाहर; इंग्लैंड ने ल्यूक वुड को उनकी जगह लिया