राजगीर (बिहार), 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान और स्टार ड्रैग-फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह ने गुरुवार को 250 इंटरनेशनल मैच खेलने का कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। यह उपलब्धि उन्होंने हीरो एशिया कप राजगीर 2025 के सुपर-4 मुकाबले में मलेशिया के खिलाफ हासिल की।
मैच से पहले टीम के चीफ कोच क्रेग फुल्टन ने उन्हें विशेष 250वां जर्सी भेंट किया। घरेलू दर्शकों के सामने यह उपलब्धि हासिल कर भावुक हरमनप्रीत ने कहा, “यह मेरे लिए बेहद खास और भावनात्मक पल है। पिछले कुछ साल भारतीय हॉकी के लिए शानदार रहे हैं, खासकर दो ओलंपिक पदक जीतना और मेरी बेटी का मैचों में आकर मेरा उत्साह बढ़ाना मेरे लिए अविस्मरणीय रहा है।”
हरमनप्रीत ने 2015 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था और तब से भारतीय हॉकी की रक्षा पंक्ति और पेनल्टी कॉर्नर में अहम भूमिका निभा रहे हैं। उनके करियर की प्रमुख उपलब्धियों में शामिल हैं, इनमें गोल्ड मेडल (2015 जूनियर एशिया कप, 2016 जूनियर विश्वकप, 2017 एशिया कप, 2023 एशियाई खेल) और ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल (टोक्यो 2020 और पेरिस 2024) शामिल हैं। इसके अलावा, एशियन चैंपियंस ट्रॉफी और चैंपियंस ट्रॉफी में कई पदक भी दर्ज हैं।
हॉकी इंडिया के अध्यक्ष डॉ दिलीप तिर्की ने कहा, “भारत के लिए 250 मैच खेलना किसी भी खिलाड़ी के लिए बड़ी उपलब्धि है। हरमनप्रीत की मेहनत और लगन ने भारतीय हॉकी को बेहतरीन नतीजे दिलाए हैं।” वहीं महासचिव भोला नाथ सिंह ने उन्हें “भारत का गौरव” बताया और कहा कि बहुत कम खिलाड़ी इतने मैच खेल पाते हैं।
हरमनप्रीत का यह मील का पत्थर न केवल उनके शानदार करियर को नई ऊंचाई देता है, बल्कि आने वाली पीढ़ी के खिलाड़ियों को भी प्रेरित करता है।
———————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
Rajasthan: राजस्थान विधानसभा से धनखड़ को मिलेगी पेंशन, जाने हर महीने मिलेंगे कितने रुपए
सीजीएमएससीएल ने मेसर्स एफ़ी पैरेंटेरल्स को जारी किया ब्लैकलिस्टिंग शो कॉज नोटिस
पटना समेत 11 जिलों में येलो अलर्ट जारी
Anant Chaturdashi 2025: जानें पूजा का समय, व्रत कथा और गणेश विसर्जन की खास बातें
प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों में अब सरकारी स्कूलों के शिक्षक 5-6 साल के बच्चों को डेढ़ घंटे पढ़ाएंगे