हरिद्वार, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । इन दिनों देश के कई हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ आई हुई है। प्राकृतिक आपदा से भारी नुकसान हुआ है। स्वयं सेवी संस्थाएं और आम से लेकर खास लोग तक बाढ़ और आपदा पीडि़तों के लिए मदद भिजवा रहे हैं। उत्तराखंड के खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार भी घर-घर जाकर पंजाब के बाढ़ पीडि़तों के लिए अनाज और अन्य सुविधाएं जुटा रहे हैं।
इसी क्रम में विधायक उमेश कुमार लक्सर तहसील के कुड़ी भगवानपुर गांव स्थित गुरुद्वारे पहुंचे। यहां चौथी क्लास में पढ़ने वाली सहदीप के मदद के जज्बे ने वहां मौजूद लोगों को भावुक कर दिया। सहदीप 3 साल से साइकिल खरीदने के लिए पैसे जोड़ रही थी। जब विधायक पंजाब में आई आपदा में बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए वहां पहुंचे तो ये नन्हीं बच्ची अपनी गुल्लक लेकर वहां पहुंच गई। बच्ची की पंजाब के बाढ़ पीडि़तों को लेकर भाव देखकर सभी भावुक हो गाये।
ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि पंजाब में आई बाढ़ आपदा के कारण वहां के हालात बेहद नाजुक हैं। जान माल के साथ लोगों ने अपनों को खोया है। पंजाब के लोग खाने-पीने तक के लिए तरस गए हैं।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
Rashifal 14 oct 2025: इन राशियों के जातकों के लिए शुभ होगा दिन, मिलेगा आपको लाभ, जाने राशिफल
शिक्षा के माध्यम से शांति को बढ़ावा देने के लिए जेजीयू को मिला ग्लोबल एजुकेशन फॉर पीस अवार्ड
जिमी शेरगिल के पिता का निधन, परिवार में शोक की लहर
प्रियंका चोपड़ा की न्यूयॉर्क दिवाली पार्टी में शानदार एंट्री
पंचायती राज संस्थाएं बनेगी सशक्त, पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ