टीवी के लोकप्रिय अभिनेता नकुल मेहता, जिन्होंने धारावाहिक ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ से घर-घर में अपनी पहचान बनाई, आजकल एक बेहद खास वजह से चर्चा में हैं। अभिनेता दूसरी बार पिता बने हैं और इस खुशखबरी को उन्होंने खुद अपने प्रशंसकों के साथ सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया।
नकुल और उनकी पत्नी के घर इस बार नन्ही लक्ष्मी ने जन्म लिया है। इस शुभ मौके पर नकुल ने अपनी बेटी की एक झलक भी अपने चाहने वालों को दिखाई। उन्होंने जो तस्वीरें पोस्ट की हैं, उनमें से एक में नकुल अपनी नन्ही परी को गोद में लिए बड़ी ही गहराई से निहारते नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और फैंस इसे बेहद पसंद कर रहे हैं।
नकुल ने पोस्ट के साथ एक भावुक कैप्शन भी लिखा। उन्होंने लिखा, वो आ गई है। सूफी के पास आखिरकार अपनी रूममेट मिल गई है। हमारा दिल भर गया है। 15 अगस्त 2025। उनके इस प्यारे अंदाज ने फैंस के दिलों को छू लिया है। बता दें कि नकुल और उनकी पत्नी पहले से ही एक बेटे के माता-पिता हैं, जिसका नाम सूफी है। अब घर में छोटी राजकुमारी के आने से खुशी दोगुनी हो गई है।
सोशल मीडिया पर नकुल मेहता को लगातार बधाइयां मिल रही हैं। फिल्म और टीवी जगत के सितारे भी इस खुशी के मौके पर उनके परिवार को शुभकामनाएं दे रहे हैं। अभिनेत्री गौहर खान ने लिखा, आपके परिवार के लिए बेहद खुश हूं। भगवान की कृपा बनी रहे। बहुत-बहुत बधाई। वहीं, दीया मिर्जा ने प्यार भरा संदेश शेयर करते हुए लिखा, आप चारों के लिए ढेर सारा प्यार। मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह ने भी नकुल और उनकी पत्नी को मुबारकबाद दी। फैंस और सेलेब्स के इस स्नेह से साफ है कि नकुल की नन्ही परी के आने की खुशी न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे इंडस्ट्री और उनके चाहने वालों के लिए भी किसी जश्न से कम नहीं है।
————–
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
सहदेवी का काढ़ा लिवर को पुनः जिंदा कर सकता है। साथˈ ही जाने इसके 36 चमत्कारी फायदे, जरूर पढ़े
40 साल का बॉलीवुड एक्टर है टॉक्सिक पति, पत्नी कोˈ लिप्सटिक लगाने की भी नहीं देता इजाजत
होटल में मिलने आई थी बॉयफ्रेंड से कमरे में पहुंचतेˈ ही किया गर्लफ्रेंड ने किया ऐसा काम जो किसी ने सोचा भी न होगा
Ayushman Card होने पर भी अस्पताल वाले नहीं कर रहेˈ मुफ्त में इलाज तो यहां करें शिकायत
मेघनाद का वध करना लक्ष्मण के लिए नहीं था आसानˈ 14 साल तक दी थी इन 3 चीज़ों की कुर्बानी